सीहोर। जिले के बुधनी में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी बहुत अव्यावाहिक तरीके से देश का नेतृत्व कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह का कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ती जा रही है. लोग बेरोजगार होते जा रहे हैं और केंद्र सरकार समाजिक तनाव बढ़ाते जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समाजिक तनाव में भारत की प्रगति नहीं हो सकती हैं.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे हिंसा पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि जहां कांग्रेस की सरकार नहीं है, उस राज्य में बीजेपी और उसके कार्यकर्ता हिंसा भड़का रहे हैं. वहीं मध्यप्रदेश में इसे लागू करने की बात पर उन्होंने कहा कि एनआरसी और CAA संवैधानिक विरोधी हैं. उनका कहना है कि मध्यप्रदेश सरकार इसे ना तो स्वीकार करेगी और ना ही प्रदेश में इस लागू करेगी.
दिग्विजय सिंह का कहना है कि एनआरसी को असम में लागू करने में 11 साल लग गए और इस में 16 हजार करोड़ खर्च हुए. फिर भी इसका काम पूरा नहीं हुआ. उनका कहना है कि ये कानून बिल्कुल गलत, कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है. बात दें कि दिग्विजय सिंह ने इंदौर से भोपाल जाते समय बुधनी के सैकड़ा खेड़ी जोड़ में पत्रकारों से बात की थी.