ETV Bharat / state

उफनती नदी के बीच फंसे कार में बैठे पांच सवार, मसीहा बन ग्रामीणों ने बचाई जान

सीहोर के रामनगर की नदी पर बने पुल पर एक कार फंस गई, जिसमें पांच लोग सवार थे. जिनको मौक पर मौजूद गांव वालों ने रस्सी के सहारे बाहर निकाला.

author img

By

Published : Sep 12, 2019, 12:23 PM IST

नदी के बीच फंसे कार में बैठे पांच लोग

सीहोर। झमाझम बारिश से अजनाल नदी उफान पर है, रामनगर के पास बने पुल के ऊपर से पानी बहने के चलते यातायात बंद है, फिर भी राहगीर पुल पार करने के लिए जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं, कार में सवार पांच लोग उफनती नदी का पुल पार करते वक्त नदी की तेज धारा में फंस गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से बाहर निकाल लिया.

नदी के बीच फंसे कार में बैठे पांच लोग
जानकरी के अनुसार, पांच लोग एक कार में सवार थे और इसी दौरान उफनती नदी का पुल पार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी कार पुल पर पहुंचकर बंद हो गयी, जैसे ही कार बहने लगी तो पास में खड़े ग्रामीणों ने रस्सी बांधकर कार को बहने से रोका और अंदर बैठे सभी यात्रियों को एक-एक कर रस्सी के सहारे निकाला, फिर कार को भी बाहर खींचा.लगातार बारिश के चलते नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे उसकी सहायक नदियां भी लगातार उफान पर हैं, नदी-नालों पर ऊफान पर होने के बाद भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये गये हैं. लिहाजा, लोग जान का जोखिम उठा रहे हैं.

सीहोर। झमाझम बारिश से अजनाल नदी उफान पर है, रामनगर के पास बने पुल के ऊपर से पानी बहने के चलते यातायात बंद है, फिर भी राहगीर पुल पार करने के लिए जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं, कार में सवार पांच लोग उफनती नदी का पुल पार करते वक्त नदी की तेज धारा में फंस गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से बाहर निकाल लिया.

नदी के बीच फंसे कार में बैठे पांच लोग
जानकरी के अनुसार, पांच लोग एक कार में सवार थे और इसी दौरान उफनती नदी का पुल पार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी कार पुल पर पहुंचकर बंद हो गयी, जैसे ही कार बहने लगी तो पास में खड़े ग्रामीणों ने रस्सी बांधकर कार को बहने से रोका और अंदर बैठे सभी यात्रियों को एक-एक कर रस्सी के सहारे निकाला, फिर कार को भी बाहर खींचा.लगातार बारिश के चलते नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे उसकी सहायक नदियां भी लगातार उफान पर हैं, नदी-नालों पर ऊफान पर होने के बाद भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये गये हैं. लिहाजा, लोग जान का जोखिम उठा रहे हैं.
Intro:सीहोर जिले में लगातार बारिश के चलते नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है साथ ही उसकी सहायक नदी भी लगातार उफान पर चल रही सीहोर जिले के रामनगर की अजनाल नदी पर बने पुल को पानी होने के बाद भी जान जोखिम में डालकर अल्टो कार सवार कर रहे थे पार Body:पांच लोग अल्टो कार में बैठे थे जैसे ही बहने लगी तो वह खडें ग्रामीणो ने रस्सी बांधकर कार को रोका और बैठी छात्रा को बाहर निकल गग्रामीणो की मदद से जान बचाई गई.. लेकिन नदी नालों पर ऊफन होने के बाद भी प्रशासन के कही कोई भी इंतजाम नहीं दिखाई दे रहे है ना ही पुलिस प्रशासन भी नजर आ रहे हैं. नर्मदा नदी खतरे के निशान आने से नसरुल्लागंज क्षेत्र के नीलकंठ, चमेठी,छिदगांव काछी,बडगांव, छिपानेर गाव बने टापू ग्रामीणों से मिलने पहुचे नाव से एसडीओपी प्रकाश मिश्रा Conclusion:दो दर्जन गावों का सडक़ सम्पर्क टूटा ,किसानों की फसल हुई खराब ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.