सीहोर। झमाझम बारिश से अजनाल नदी उफान पर है, रामनगर के पास बने पुल के ऊपर से पानी बहने के चलते यातायात बंद है, फिर भी राहगीर पुल पार करने के लिए जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं, कार में सवार पांच लोग उफनती नदी का पुल पार करते वक्त नदी की तेज धारा में फंस गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से बाहर निकाल लिया.
उफनती नदी के बीच फंसे कार में बैठे पांच सवार, मसीहा बन ग्रामीणों ने बचाई जान
सीहोर के रामनगर की नदी पर बने पुल पर एक कार फंस गई, जिसमें पांच लोग सवार थे. जिनको मौक पर मौजूद गांव वालों ने रस्सी के सहारे बाहर निकाला.
नदी के बीच फंसे कार में बैठे पांच लोग
सीहोर। झमाझम बारिश से अजनाल नदी उफान पर है, रामनगर के पास बने पुल के ऊपर से पानी बहने के चलते यातायात बंद है, फिर भी राहगीर पुल पार करने के लिए जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं, कार में सवार पांच लोग उफनती नदी का पुल पार करते वक्त नदी की तेज धारा में फंस गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से बाहर निकाल लिया.
Intro:सीहोर जिले में लगातार बारिश के चलते नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है साथ ही उसकी सहायक नदी भी लगातार उफान पर चल रही सीहोर जिले के रामनगर की अजनाल नदी पर बने पुल को पानी होने के बाद भी जान जोखिम में डालकर अल्टो कार सवार कर रहे थे पार Body:पांच लोग अल्टो कार में बैठे थे जैसे ही बहने लगी तो वह खडें ग्रामीणो ने रस्सी बांधकर कार को रोका और बैठी छात्रा को बाहर निकल गग्रामीणो की मदद से जान बचाई गई.. लेकिन नदी नालों पर ऊफन होने के बाद भी प्रशासन के कही कोई भी इंतजाम नहीं दिखाई दे रहे है ना ही पुलिस प्रशासन भी नजर आ रहे हैं. नर्मदा नदी खतरे के निशान आने से नसरुल्लागंज क्षेत्र के नीलकंठ, चमेठी,छिदगांव काछी,बडगांव, छिपानेर गाव बने टापू ग्रामीणों से मिलने पहुचे नाव से एसडीओपी प्रकाश मिश्रा Conclusion:दो दर्जन गावों का सडक़ सम्पर्क टूटा ,किसानों की फसल हुई खराब ,