सीहोर। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते देश भर में लॉकडाउन किया गया है. जिसका असर खेती किसानी पर भी पड़ रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले के बिजौरी गांव में किसान सब्जियों को खेतों से उखाड़ कर फेंक रहे हैं.
देश में लॉकडाउन के चलते फल और सब्जियों की सप्लाई किसान नहीं कर पा रहे हैं. फसल का सही दाम नहीं मिलने से किसान बैगन और टमाटर की फसल को खेत में ही नष्ट कर रहे हैं. मंडी में पहुंचने वाले किसानों की संख्या घटने के साथ ही सब्जी की कीमतों में भी कमी दिख रही है. किसानों को उचित दाम नहीं मिलने से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.