ETV Bharat / state

संभागायुक्त ने ली कोरोना संबंधी समीक्षा बैठक - कलेक्टर अजय गुप्ता

संभागायुक्त कविन्द्र कियावत की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की गई.

divisional-commissioner-took-review-meeting
कोरोना संबंधी समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 10:41 AM IST

सीहोर। संभागायुक्त कविन्द्र कियावत ने नसरुल्लागंज, बुदनी और रेहटी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने और मरीजों के बेहतर इलाज के निर्देश अधिकारियों को दिए. इस दौरान बैठक में एसडीएम शैलेन्द्र हिनोतिया, एसडीएम डीएस तोमर, तहसीलदार, बीएमओ सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

संभाग आयुक्त कविंद्र कियावत ने नसरुल्लागंज में कोरोना संक्रमण की समीक्षा करते हुए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, बाहर से आए हुए लोगों की जानकारी, वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के साथ ही उपार्जन के संबंध में चर्चा की. साथ ही रेहटी में समीक्षा बैठक के साथ ही अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण की जांच संख्या बढ़ाने और उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने क्या कहा ?

इस दौरान कलेक्टर अजय गुप्ता ने कोविड संक्रमण को रोकने और बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बैठक में बताया कि सभी अनुभागों में आवश्यक सुविधाओं के साथ कोविड सेंटर बनाए गए हैं. इन कोविड सेंटरों में पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. उन्हें समुचित उपचार दिया जा रहा है.

कोरोना संबंधी समीक्षा बैठक


देवास: प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने ली कोरोना संबंधी समीक्षा बैठक


कलेक्टर ने बताया कि कोविड गाइडलाइन के लिए जारी दिशा-निर्देशों का समुचित पालन कराया जा रहा है. अधिकारियों द्वारा कोविड केयर सेंटरों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है. बेहतर इंतजाम मुहैया कराने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं.

कलेक्टर ने बैठक में जानकारी दी कि कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए नगर से लेकर गांव तक शासकीय अमला निरंतर कार्य कर रहा है. इसके तहत चालानी कार्रवाई भी की जा रही है. मास्क वितरित किए जा रहे हैं.

सिर्फ दो दिन खुलेगी दुकान

उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल से कोरोना कर्फ्यू आगे बढ़ाया गया है. इसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा. लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. अब ओर सख्ती से कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है, जिसमें किराना दुकान अब सिर्फ 24 अप्रैल और 28 अप्रैल को खुलेगी.

सीहोर। संभागायुक्त कविन्द्र कियावत ने नसरुल्लागंज, बुदनी और रेहटी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने और मरीजों के बेहतर इलाज के निर्देश अधिकारियों को दिए. इस दौरान बैठक में एसडीएम शैलेन्द्र हिनोतिया, एसडीएम डीएस तोमर, तहसीलदार, बीएमओ सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

संभाग आयुक्त कविंद्र कियावत ने नसरुल्लागंज में कोरोना संक्रमण की समीक्षा करते हुए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, बाहर से आए हुए लोगों की जानकारी, वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के साथ ही उपार्जन के संबंध में चर्चा की. साथ ही रेहटी में समीक्षा बैठक के साथ ही अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण की जांच संख्या बढ़ाने और उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने क्या कहा ?

इस दौरान कलेक्टर अजय गुप्ता ने कोविड संक्रमण को रोकने और बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बैठक में बताया कि सभी अनुभागों में आवश्यक सुविधाओं के साथ कोविड सेंटर बनाए गए हैं. इन कोविड सेंटरों में पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. उन्हें समुचित उपचार दिया जा रहा है.

कोरोना संबंधी समीक्षा बैठक


देवास: प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने ली कोरोना संबंधी समीक्षा बैठक


कलेक्टर ने बताया कि कोविड गाइडलाइन के लिए जारी दिशा-निर्देशों का समुचित पालन कराया जा रहा है. अधिकारियों द्वारा कोविड केयर सेंटरों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है. बेहतर इंतजाम मुहैया कराने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं.

कलेक्टर ने बैठक में जानकारी दी कि कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए नगर से लेकर गांव तक शासकीय अमला निरंतर कार्य कर रहा है. इसके तहत चालानी कार्रवाई भी की जा रही है. मास्क वितरित किए जा रहे हैं.

सिर्फ दो दिन खुलेगी दुकान

उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल से कोरोना कर्फ्यू आगे बढ़ाया गया है. इसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा. लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. अब ओर सख्ती से कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है, जिसमें किराना दुकान अब सिर्फ 24 अप्रैल और 28 अप्रैल को खुलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.