सीहोर। कोरोना वायरस के संक्रमण का असर चौतरफा देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है. वहीं जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी अजय गुप्ता ने बुदनी और रेहटी तहसील के करीब 15 से 20 गांवों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जानकारी ली कि सभी गांवों को सैनेटाइज किया जा रहा है या नहीं. इतना ही नहीं उन्होंने लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी. साथ ही लोगों की जांच और दवाइयों के बारे में पूछताछ की.
हालांकि जिला कलेक्टर ने भी कहा कि अच्छी बात ये है कि सीहोर जिले में अब तक एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है. वहीं मध्यप्रदेश में कुल 98 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की जद में आए हैं. इनमें इंदौर के सबसे अधिक मरीज शामिल हैं.