सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सलकनपुर मंदिर के विकास को लेकर गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि सलकनपुर में देवी लोक का निर्माण होगा. देवी लोक निर्माण के लिए 31 मई को यहां भूमिपूजन व शिला पूजन समारोह होगा. इसमें हरेक व्यक्ति का योगदान जरूरी है. हर गांव से शिला लेने का काम शुरू किया जा रहा है. इस शिलाओं को देवी मां के चरणों में अर्पित किया जाएगा. सीएम शिवराज ने कहा कि उज्जैन में महालोक का निर्माण भी भोलेनाथ की कृपा से हुआ है.
सीएम ने रथ रवाना किया : सीएम शिवराज ने सलकनपुर देवी लोक महोत्सव से पूर्व गांवों से शिलाएं एकत्र करने के लिए रथ यात्रा को रवाना किया. इन शिलाओं का उपयोग देवी लोक के निर्माण में होगा. मुख्यमंत्री ने सिर पर देवी जी की चरण पादुका रखकर रथ यात्रा रवाना किया. इस मौके पर सीएम शिराज की पत्नी साधना सिंह चौहान ने भी चरण पादुकाएं उठाईं. सीएम ने देवी लोक महोत्सव का पोस्टर भी जारी किया. इस मौके पर लघु फिल्म द्वारा देवी लोक निर्माण के प्रकल्प का विवरण दिया गया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
सलकनपुर में देवी लोक : सीएम शिवराज ने कहा कि सलकनपुर में देवी लोक का धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन की दृष्टि से विशेष महत्व रहेगा. राजधानी भोपाल से नजदीक होने के कारण इस प्रमुख आराधना स्थल में पहुंचने वालों की संख्या लाखों में होती है. अनेक जिलों से श्रद्धालु पद यात्रा करते हुए प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण स्थान सलकनपुर पहुंचते हैं. यहां अनेक पर्यटक सुविधाएं विकसित की गई हैं. देवी लोक के निर्माण से इन सुविधाओं में वृद्धि होगी और श्रद्धालु मैया जी के दर्शन के साथ ही विभिन्न सुविधाओं का उपयोग करते हुए यहां कुछ समय व्यतीत कर सकेंगे.