सीहोर। भारत जोड़ो यात्रा के जरिए प्यार, भाई-चारा का पाठ पढ़ाने के बाद भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बातों का असर उनकी स्वयं की पार्टी के नेताओं में नहीं दिखाई दे रहा है. इसका ताजा उदाहरण बुधवार को सीहोर जिले की आष्टा विधानसभा में देखने को मिला. यहां कांग्रेसी नेता आपस में भीड़ गए. जमकर तू तू - मैं मैं के साथ गाली गलौज तक की नौबत देखने को मिली. हालांकि यह तू तू-मैं मैं मारपीट में तब्दील होती इससे पहले मामला संभल गया.
आपस में भिड़े कांग्रेसी: कांग्रेस नेताओं की यह भीड़ंत अब नगर में चर्चा कर विषय बनी हुई है. लोग चुटकी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, राहुल गांधी भारत जोड़ा यात्रा निकाल कर भाईचारे, प्यार, तपस्या, सम्मान का सन्देश दे रहे है तो दूसरी और पार्टी के अंदर ही कार्यकर्ता, नेता आपस में लड़ रहे हैं. कांग्रेसियों की इस भिड़ंत का एक वीडियो भी सामने आया है. जो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कांग्रेस नेता हरपाल ठाकुर, पूर्व नपा अध्यक्ष पति विनीत सिंघि, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश चौहान के बीच तीखी तकरार देखने को मिल रही है.
-
जन-जन की विकास यात्रा
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दतिया में संत रविदास जयंती से शुरू हुई #MPVikasYatra अब तक 68 गांवों में पहुंच चुकी है। इस दौरान इन गांवों में 8.09 करोड़ रुपए की लागत के 122 विकास कार्यों का लोकार्पण और करीब 14.50 करोड़ रुपए के 206 निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है।1/2 pic.twitter.com/ALOIhhUvYP
">जन-जन की विकास यात्रा
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 10, 2023
दतिया में संत रविदास जयंती से शुरू हुई #MPVikasYatra अब तक 68 गांवों में पहुंच चुकी है। इस दौरान इन गांवों में 8.09 करोड़ रुपए की लागत के 122 विकास कार्यों का लोकार्पण और करीब 14.50 करोड़ रुपए के 206 निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है।1/2 pic.twitter.com/ALOIhhUvYPजन-जन की विकास यात्रा
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 10, 2023
दतिया में संत रविदास जयंती से शुरू हुई #MPVikasYatra अब तक 68 गांवों में पहुंच चुकी है। इस दौरान इन गांवों में 8.09 करोड़ रुपए की लागत के 122 विकास कार्यों का लोकार्पण और करीब 14.50 करोड़ रुपए के 206 निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है।1/2 pic.twitter.com/ALOIhhUvYP
नुक्कड़ सभा में शामिल: दतिया में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा विपक्ष पर जमकर निशाना साध रहे हैं. गृहमंत्री एक दिन में विधानसभा क्षेत्रों के आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर अपनी बात जनता के बीच रख रहे हैं. गृहमंत्री क्षेत्र की जनता को करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की सौगात दे रहे हैं. ग्रामीण भी स्वागत में पलक पांवड़े बिछा रहे हैं. गृहमंत्री की सभा में गांव में प्रवेश के पूर्व महिलाएं मंगल कलश रखकर अगवानी कर रहीं हैं तो वहीं ग्रामीण पुष्प वर्षा कर रहे हैं. गृहमंत्री ने दतिया विधानसभा क्षेत्र के पखरा, कमरारी, काराहार एवं भगौर गांव का दौरा कर नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से अपनी बात रखी है.
CM Shivraj On Instagram: लाड़ली लक्ष्मी, कन्या विवाह योजना के कारण प्रदेश में बढ़ी बेटियों की संख्या
गृह मंत्री की सादगी: मध्यप्रदेश में राजनैतिक दलों की यात्राओं का दौर चल रहा है. दोनों दल एक दूसरे पर जुबानी हमले भी कर रहे हैं. यात्राओं के दौर में दतिया की अगर हम बात करें तो दतिया प्रदेश के गृहमंत्री की विधानसभा सीट है. गृहमंत्री यहां पूरी मेहनत के साथ जनता की नब्ज टटोलने निकले हैं. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सुबह से शाम तक पूरा समय जनता के बीच दे रहे हैं. यहां तक की भोजन भी क्षेत्र के ही किसी गांव में पेड़ों की छाया में हो रहा है. गृहमंत्री की इस सादगी की पूरे जिले में चर्चा हो रही है.