सीहोर। सीहोर की नसरुल्लागंज तहसील में नाली के निर्माण में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. रेहटी नगर परिषद में न तो परिषद है और न ही CMO, जिस वजह से प्रभारी CMO और कर्मचारियों की मनमानी से शासन को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है. वार्ड नंबर 9 में हाल ही में नाली का निर्माण हुआ है, लेकिन ऐसी नाली शायद ही किसी ने पहले देखी होगी. यूं तो नाली को खुदाई करके ही बनाया जाता है, लेकिन यहां रोड के ऊपर ही नाली बना दी गई है, जो करीब दो फिट ऊपर, जिससे कॉलोनी वासियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सीहोर: नाली निर्माण में बड़ी लापरवाही, सड़क के ऊपर किया निर्माण
सीहोर की नसरुल्लागंज तहसील में नाली के निर्माण में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. रोड के दो फीट ऊपर नाली बना दी गई है.
सीहोर। सीहोर की नसरुल्लागंज तहसील में नाली के निर्माण में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. रेहटी नगर परिषद में न तो परिषद है और न ही CMO, जिस वजह से प्रभारी CMO और कर्मचारियों की मनमानी से शासन को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है. वार्ड नंबर 9 में हाल ही में नाली का निर्माण हुआ है, लेकिन ऐसी नाली शायद ही किसी ने पहले देखी होगी. यूं तो नाली को खुदाई करके ही बनाया जाता है, लेकिन यहां रोड के ऊपर ही नाली बना दी गई है, जो करीब दो फिट ऊपर, जिससे कॉलोनी वासियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.