ETV Bharat / state

महाराष्ट्र की राजनीति पर बोले कंप्यूटर बाबा, 'मोदी- शाह उड़ा रहे संविधान की खिल्ली'

सीहोर में कंप्यूटर बाबा ने राजनीतिक उठा पठक को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि पीएम मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह की शह पर जो काम किया है उससे संविधान की खिल्लियां उड़ाई जा रही हैं.

महाराष्ट्र की राजनीति पर बोले कंप्यूटर बाबा
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 11:22 PM IST

सीहोर। नर्मदा न्यास मंडल के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उठा पठक को लेकर बड़ा बयान दिया है. कंप्यूटर बाबा का कहना है कि यह तो अन्याय हुआ है, किसी पार्टी को 24 घंटे, तो किसी को 48 घंटे, किसी को टाइम ही नहीं दिया गया है. उनका कहना है कि मोदी ने अमित शाह की शह पर जो काम किया है, उससे संविधान की खिल्लियां उड़ाई जा रही हैं.

महाराष्ट्र की राजनीति पर बोले कंप्यूटर बाबा

रेत खनन को लेकर पर कंप्यूटर बाबा का कहना है कि 'अवैध खनन नहीं होने देंगे'. इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा. हमने 4- 4 का ग्रुप बनाया है. उसमें ढाई सौ से तीन सौ महात्मा शामिल होंगे. जहां भी पता चलेगा कि रेत का खनन किया जा रहा है. वहां पूरा ग्रुप जाएगा, वहीं रुककर भजन कीर्तिन करेगा. नर्मदा को बचाएंगे. खनन कि जानकरी देंगे और पौधे लगाएंगे.

कंप्यूटर बाबा का कहना है कि पूर्व में शिवराज सरकार में जितना रेत खनन हुआ है. भारत मे किसी भी प्रदेश में नहीं हुआ है. वहीं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर कहा कि जो ट्रस्ट बन रहा है. उसमें साधु संतों की मुख्य भूमिका होना चाहिए.

सीहोर। नर्मदा न्यास मंडल के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उठा पठक को लेकर बड़ा बयान दिया है. कंप्यूटर बाबा का कहना है कि यह तो अन्याय हुआ है, किसी पार्टी को 24 घंटे, तो किसी को 48 घंटे, किसी को टाइम ही नहीं दिया गया है. उनका कहना है कि मोदी ने अमित शाह की शह पर जो काम किया है, उससे संविधान की खिल्लियां उड़ाई जा रही हैं.

महाराष्ट्र की राजनीति पर बोले कंप्यूटर बाबा

रेत खनन को लेकर पर कंप्यूटर बाबा का कहना है कि 'अवैध खनन नहीं होने देंगे'. इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा. हमने 4- 4 का ग्रुप बनाया है. उसमें ढाई सौ से तीन सौ महात्मा शामिल होंगे. जहां भी पता चलेगा कि रेत का खनन किया जा रहा है. वहां पूरा ग्रुप जाएगा, वहीं रुककर भजन कीर्तिन करेगा. नर्मदा को बचाएंगे. खनन कि जानकरी देंगे और पौधे लगाएंगे.

कंप्यूटर बाबा का कहना है कि पूर्व में शिवराज सरकार में जितना रेत खनन हुआ है. भारत मे किसी भी प्रदेश में नहीं हुआ है. वहीं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर कहा कि जो ट्रस्ट बन रहा है. उसमें साधु संतों की मुख्य भूमिका होना चाहिए.

Intro:
सीहोर- कंप्यूटर बाबा का बड़ा बयान,
_____________________________

सीहोर-नर्मदा न्यास मंडल के अध्यक्ष और राज्य मंत्री कंप्यूटर बाबा ने महाराष्ट्र की उठा पठक को लेकर बड़ा बयान देते हुए कंहा पूर्णतः अन्याय हुआ है किसी को 24 घँटे किसी को 48 घँटे किसी को टाइम ही नही मोदी ने अमित शाह की शह पर काम किया संविधान की खिल्लियां उड़ रही है। इससे देश कंहा जाएगा पीएम को सोचना चाहिए।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर कहा कि जो ट्रस्ट बन रहा है उसमें साधु संतों की मुख्य भूमिका होना चाहिए,

Body:उन्होंने अवैध रेत खनन पर कंहा की अवैध खनन नही होने देंगे इसे बर्दास्त नही किया जाएगा। हम लोग 4-4 ग्रुप बनाने की तैयारी में है। उसमें ढाईसो से तीन सौ महात्मा शामिल होने जंहा भी पता चलेगा रेत निकल रही है पूरा ग्रुप जाएगा वही रुककर भजन कीर्तिन करेगा नर्मदा को बचाएंगे।इसमे सबका सहयोग मिलेगा। नर्मदा युवा सेना बनाने जारहे है। खनन कि जानकरी देंगे और पौधे लगाएंगे। पूर्व में शिवराज सरकार में जितना रेत खनन हुआ है भारत मे किसी प्रदेश में नही हुआ सबसे ज्यादा बुदनी में हुआ है।

बाईट- कंप्यूटर बाबा, राज्यमंत्री दर्जा, Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.