सीहोर। हैदराबाद रेप और मर्डर के चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. इसे लेकर पूरे देश में हर जगह खुशी जाहिर की जा रही है. सीहोर की छात्राएं भी बेहद खुश हैं. महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राओं ने ताली बजाकर पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाए. छात्राओं ने इस एनकाउंटर के फैसले को सही बताया है.
बता दें हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. तेलंगाना पुलिस के मुताबिक आरोपियों को नेशनल हाईवे- 44 पर क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए ले जाया गया था.इस दौरान आरोपियों ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की.इस दौरा उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर जवाबी कार्रवाई कर उन्हें ढेर कर दिया.