सीहोर। नसरुल्लागंज में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेने जिला कलेक्टर अजय गुप्ता, पुलिस कप्तान एस एस चौहान जिला पंचायत CO अरुण विश्वकर्मा सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर का दौरा किया. साथ ही मेडिकल स्टोर्स पर पहुंचकर दवाइयों की उपलब्धता के संबंध मे चर्चा कर आसपास के घरों से ही आमजन से उपयोगी सामान की उपलब्धता के बारे मे जानकारी ली.
वहीं कलेक्टर ने मीडिया से चर्चा करते हुए लॉकडाउन की स्थिति का जायजा और बारिश से प्रभावित फसलों का जायजा लेकर प्रभावित फसलों का सर्वे करने की बात कही. वही लाकॅडाउन में नसरुल्लागंज की आम जनता के सहयोग की प्रशंसा और आभार व्यक्त करते हुये आगामी 14 अप्रैल तक इसी तरह सहयोग करने की अपील की है.