सीहोर। कलेक्टर अजय गुप्ता ने जिले के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को मध्यप्रदेश विधानसभा 2020 के बजट सत्र को लेकर निर्देशित किया है. कलेक्टर ने कहा है कि बजट सत्र 20 जुलाई सोमवार को सुबह 11 बजे शुरु हो रहा है. इस सत्र में होने वाले विधानसभा प्रश्नों के संबंध में जिले के प्रत्येक अधिकारी निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें.
कलेक्टर ने जिला कार्यालय के राजस्व विभाग से संबंधित विधानसभा प्रश्नों के उत्तर परीक्षण कर समय अवधि में भेजने के लिए अपर कलेक्ट विनोद कुमार चतुर्वेदी को नोडल अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा को विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है. जहां आवश्यक हो कि विधानसभा का उत्तर तुरंत भेजना हो तो संबंधित अधिकारी एवं नोडल अधिकारी उत्तर भेजकर आवश्यकता अनुसार कलेक्टर को अवलोकन के लिए प्रस्तुत करेंगे. जारी आदेशानुसार विधानसभा के प्रश्न जैसे ही प्राप्त होते हैं, तत्काल उसके उत्तर तैयार कर भेजने की व्यवस्था की जाए. विधानसभा के उत्तर समयावधि में सही एवं पूरक जानकारी सहित भेजने का उत्तदायित्व संबंधित कार्यालय प्रमुख या प्रभारी अधिकारी को होगा.
विधानसभा सत्र के दौरान कोई भी अधिकारी या विभाग प्रमुख कलेक्टर अथवा नोडल अधिकारी की अनुमति के बिना अवकाश पर नहीं जा सकेंगे. बिना अनुमति मुख्यालय से अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शासकीय अवकाश में भी मुख्यालय पूर्व स्वीकृति के नहीं छोड़ा जाए.
सीहोरः बजट सत्र को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये जरूरी निर्देश - सीहोर कलेक्टर
सीहोर कलेक्टर ने मध्यप्रदेश विधानसभा का पंचम (बजट) सत्र को लेकर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है. साथ ही नोडल अधिकारी की अनुमति के बिना छुट्टी पर नहीं जाने की बात कही है.
सीहोर। कलेक्टर अजय गुप्ता ने जिले के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को मध्यप्रदेश विधानसभा 2020 के बजट सत्र को लेकर निर्देशित किया है. कलेक्टर ने कहा है कि बजट सत्र 20 जुलाई सोमवार को सुबह 11 बजे शुरु हो रहा है. इस सत्र में होने वाले विधानसभा प्रश्नों के संबंध में जिले के प्रत्येक अधिकारी निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें.
कलेक्टर ने जिला कार्यालय के राजस्व विभाग से संबंधित विधानसभा प्रश्नों के उत्तर परीक्षण कर समय अवधि में भेजने के लिए अपर कलेक्ट विनोद कुमार चतुर्वेदी को नोडल अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा को विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है. जहां आवश्यक हो कि विधानसभा का उत्तर तुरंत भेजना हो तो संबंधित अधिकारी एवं नोडल अधिकारी उत्तर भेजकर आवश्यकता अनुसार कलेक्टर को अवलोकन के लिए प्रस्तुत करेंगे. जारी आदेशानुसार विधानसभा के प्रश्न जैसे ही प्राप्त होते हैं, तत्काल उसके उत्तर तैयार कर भेजने की व्यवस्था की जाए. विधानसभा के उत्तर समयावधि में सही एवं पूरक जानकारी सहित भेजने का उत्तदायित्व संबंधित कार्यालय प्रमुख या प्रभारी अधिकारी को होगा.
विधानसभा सत्र के दौरान कोई भी अधिकारी या विभाग प्रमुख कलेक्टर अथवा नोडल अधिकारी की अनुमति के बिना अवकाश पर नहीं जा सकेंगे. बिना अनुमति मुख्यालय से अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शासकीय अवकाश में भी मुख्यालय पूर्व स्वीकृति के नहीं छोड़ा जाए.