सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को होशंगाबाद दौरे पर थे, वहां से लौटते समय मुख्यमंत्री चौहान ने बुधनी में 300 बिस्तरों के निर्माणाधीन कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
1 JUNE से MP होगा UNLOCK, CM बोले- 31 मई तक प्रदेश को करेंगे कोरोना मुक्त
सीएम ने किया कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 300 बिस्तरों के बनने वाले कोविड-19 का निरीक्षण किया है. यहां सभी सुविधाएं रहेंगी. उन्होंने कहा, 'ईश्वर ना करें कभी इसकी जरूरत पड़े, लेकिन हम तीसरी लहर की तैयारी अभी से ही कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि ऐसी लहर ना आए, अगर आएगी तो हम मुकाबला करने के लिए तैयार हैं.