ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में खाली पड़े पदों पर जल्द होगी भर्ती, बेरोजगार अब कर लें तैयारी, CM ने दिए निर्देश - Mp police recruitment 2020

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न विभागों के खाली पड़े पदों पर जल्द भर्ती के लिए अधिकारियों को आदेश दिए हैं. गृह, राजस्व, जेल, लोक निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विभागों के जितने भी पद खाली पड़े हैं, वे जल्द भरे जाएंगे.

CM Shivraj
सीएम शिवराज
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 5:13 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरे जाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री निवास पर बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह, राजस्व, जेल, लोक निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विभागों के जितने भी पद खाली पड़े हैं, उन्हें भरे जाने की कार्रवाई जल्दी शुरू करें.

एमपी में खाली पड़े पदों पर जल्द भर्ती

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खाली पड़े पदों को भरने के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, लोक सेवा आयोग और विभागीय स्तर पर की जाने वाली कार्रवाई संपादित की जाए. मुख्यमंत्री ने पदों की भर्ती के संबंध में विभागीय स्तर पर भी समीक्षा कर समग्र रूप से संपूर्ण प्रक्रिया अपनाए जाने के निर्देश दिए हैं.

इन विभागों में होगी भर्ती

इन पदों में गृह विभाग के अंतर्गत पुलिस आरक्षक के 3272 पद, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के 863 पद, गृह विभाग में आरक्षक रेडियो संवर्ग के 493 पद, राजस्व निरीक्षक के 372 पद, कौशल संचालनालय में आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी के 302 पद शामिल हैं. युवा सबसे ज्यादा पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं जो अब आने ही वाली है.

इसके अलावा शीघ्र लेखक, सहायक ग्रेड 3, स्टेनो टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सांख्यिकी अधिकारी, चौकीदार, वार्ड बॉय, क्लीनर, वाटर मैन, कुक जैसे पदों की भर्ती भी की जाएगी.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरे जाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री निवास पर बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह, राजस्व, जेल, लोक निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विभागों के जितने भी पद खाली पड़े हैं, उन्हें भरे जाने की कार्रवाई जल्दी शुरू करें.

एमपी में खाली पड़े पदों पर जल्द भर्ती

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खाली पड़े पदों को भरने के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, लोक सेवा आयोग और विभागीय स्तर पर की जाने वाली कार्रवाई संपादित की जाए. मुख्यमंत्री ने पदों की भर्ती के संबंध में विभागीय स्तर पर भी समीक्षा कर समग्र रूप से संपूर्ण प्रक्रिया अपनाए जाने के निर्देश दिए हैं.

इन विभागों में होगी भर्ती

इन पदों में गृह विभाग के अंतर्गत पुलिस आरक्षक के 3272 पद, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के 863 पद, गृह विभाग में आरक्षक रेडियो संवर्ग के 493 पद, राजस्व निरीक्षक के 372 पद, कौशल संचालनालय में आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी के 302 पद शामिल हैं. युवा सबसे ज्यादा पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं जो अब आने ही वाली है.

इसके अलावा शीघ्र लेखक, सहायक ग्रेड 3, स्टेनो टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सांख्यिकी अधिकारी, चौकीदार, वार्ड बॉय, क्लीनर, वाटर मैन, कुक जैसे पदों की भर्ती भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.