सीहोर। पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिसने कर्ज चुकाने के लिए एक बच्चे का अपहरण किया था. आरोपी ने बच्चे के अपहरण और फिरौती की योजना बनाई थी. तीन दिन पहले सीहोर के दोराहा थाना क्षेत्र के सोनकच्छ गांव में रहने वाला एक 6 साल का बच्चा स्कूल से आने के बाद अपने घर के बाहर खेल रहा था. तभी एक अज्ञात व्यक्ति बाईक पर आया और बच्चे को बाईक पर बैठाकर फरार हो गया.
घटना की जानकारी बच्चे के साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने उसके परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को बताई. पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की तो आरोपी पकड़े जाने के डर से कुछ घंटे बाद ही उसे गांव की बस में बैठाकर भाग निकला.
जिसके बाद पुलिस ने बालक को उसके परिजनों को सौंप दिया और आरोपी की तलाश की जाने लगी. जब पुलिस ने संदेह पर एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उस पर बाजार, रिश्तेदारों का तीन से चार लाख रुपए का है. कर्ज चुकाने के लिए पैसे वाले के बच्चे का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनाई थी.
एएसपी समीर यादव ने बताया कि आरोपी रोहित मीणा सोनकच्छ गांव से परिचित था क्योंकि उसके कुछ रिश्तेदार वहां रहते थे. इसी वजह से उसने उस गांव के एक बच्चे का अपहरण किया.