सीहोर। जिले के बुदनी विधानसभा में केंद्रीय दल ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नर्मदा ने आई बाढ़ के कारण हुए नुकसान का आकलन किया. साथ ही ग्रामीणों से चर्चा कर हालात का जायजा लिया. शुक्रवार को भारत सरकार द्वारा गठित निरीक्षण दल सीहोर पहुंचा. इस टीम में गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव आशुतोष अग्निहोत्री एवं नर्मदा घाटी संगठन जनशक्ति मंत्रालय के अधीक्षक अभियंता (समन्वय) मनोज तिवारी शामिल थे. जिन्होंने अपनी टीम के साथ जिले में अतिवृष्टि और बाढ़ से हुई फसल क्षति तथा अन्य नुकसान का निरीक्षण किया. इस मौके पर कलेक्टर, सीईओ हर्ष सिंह, गुरुप्रसाद शर्मा सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
निरीक्षण दल ने बुदनी के नसरुल्लागंज के सोनखेड़ी, चमेटी, छिदगांव काछी, नीलकंठ, सातदेव का निरीक्षण किया. वहीं उपस्थित जनप्रतिनिधियों से नुकसान की जानकारी ली. रेहटी अन्तर्गत जाजना और नेहलाई गांव में निरीक्षण दल द्वारा अतिवर्षा एवं बाढ़ से प्रभावित फसलों को देखा एवं क्षतिग्रस्त मकानों का भी अवलोकन किया, साथ ही ग्रामवासियों से भी चर्चा की.