सीहोर। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस पर बुलडोजर चलने के बाद देशभर में महाराष्ट्र सरकार का विरोध शुरू हो गया है. इसी को लेकर शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री सुदीप प्रजापति के नेतृत्व में कोतवाली चौराहा पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला जलाया. प्रदर्शन के दौरान महारानी लक्ष्मी बाई बनी कुमारी मनू सेन ने तलवार की नोंक पर सीएम उद्धव ठाकरे के फोटो को घुमाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुंबई महानगरपालिका पर दबाव डाल कर कंगना के ऑफिस पर बुलडोजर चलाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोंधित करते हुए जिला महामंत्री सुदीप प्रजापति ने कहा कि उद्धव ठाकरे की सरकार के द्वारा जो गुंडागर्दी की जा रही है. वह लोकतंत्र के खिलाफ है और हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं. साथ ही उद्धव ठाकरे से इस्तीफा देने की मांग करते हैं.
सुदीप प्रजापति ने कहा कि हमारे देश की रक्षा करने वाले नौसेना के रिटायर्ड वरिष्ठ अधिकारी के साथ उद्धव ठाकरे सरकार के गुंडों द्वारा बेहरहमी से मारपीट की गई है. इस कृत्य की भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता घोर निंदा करते हैं. देश के चौथे स्तंभ कहलाने वाले रिपब्लिक भारत के पत्रकार पब्लिक की आवाज को बुलंद कर रहे हैं. न्याय का साथ दे रहे हैं. उनको उद्धव ठाकरे के इशारे पर पुलिस द्वारा जबरिया गिरफ्तार कर लिया है, उसका भी युवा मोर्चा विरोध करता है.