सीहोर। भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ ने शुक्रवार मीसा बंदियों और उनके परिवार का स्वागत सम्मान किया गया. इस मौके पर विधायक सुदेश राय, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सीहोर विधायक सुदेश राय ने सभी को फूल माला पहनाकर उनको सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि यह सभी लोगों ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज उठाई थी और उसके लिए जेल भी गए थे. इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि मालवीय ने सभी को संबोधित किया. कार्यक्रम में सन्नी महाजन, ओमप्रकाश मिश्रा, हरिदयाल सक्सेना, लीलाधर वशिष्ठ, डॉ एल एन नामदेव, कुलभूषण बग्गा सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का आभार चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ गगन नामदेव ने किया.