सीहोर। किसानों के साथ धोखाधड़ी का मामला रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक बार भी नसरुल्लागंज क्षेत्र में 15 किसानों के साथ ठगी की गई. व्यापारियों ने किसानों से 73 लाख रुपए की कृषि उपज खरीदी थी, लेकिन वो उसका भुगतान नहीं कर रहे थे. किसानों की शिकायत के बाद पुलिस ने खोजा ट्रेडर्स के व्यापारी सुरेश और पावन खोजा को खातेगांव से गिरफ्तार किया है.
कुछ दिन पहले खातेगांव की एक फर्म खोजा ट्रेडर्स के मालिक खोजा बंधु सुरेश एवं पवन खोजा के द्वारा नसरुल्लागंज तहसील के 15 किसानों से 73 लाख रुपए की मूंग, सोयाबीन एवं चने की फसल खरीदी थी. लेकिन वो किसानों को भुगतान नहीं कर रहे थे. जिसको लेकर किसानों ने एसडीएम दिनेश सिंह तोमर से गुहार लगाई. एसडीएम दिनेश सिंह तोमर ने बताया कि दोनों आरोपियों को खातेगांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही उससे किसानों का पैसा दिलवाया जाएगा.