सीहोर। बुदनी में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील पहुंचे और लोगों की समस्या सुनी और निराकरण के निर्देश दिए. इस दौरान गांव महुकला,पिलिकरार और बांया के ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताई. वहीं प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने बताया कि सबसे ज्यादा समस्याएं आवास का हैं साथ ही गरीबी रेखा वालों के राशन कार्ड नहीं है. साथ ही सड़क और नाली नहीं होने से आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी मिली है.
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन, प्रभारी मंत्री ने सुनी समस्याएं - राशन कार्ड
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने लोगों की समस्या सुनी और निराकरण के निर्देश दिए.
सीहोर। बुदनी में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील पहुंचे और लोगों की समस्या सुनी और निराकरण के निर्देश दिए. इस दौरान गांव महुकला,पिलिकरार और बांया के ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताई. वहीं प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने बताया कि सबसे ज्यादा समस्याएं आवास का हैं साथ ही गरीबी रेखा वालों के राशन कार्ड नहीं है. साथ ही सड़क और नाली नहीं होने से आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी मिली है.
आज सिहोर जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील गेस राहत पुनर्वास अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री
ने बुधनी तहसील के ग्राम महुकला,पिलिकरार,ओर बाँया में अपना दरवार लगायाBody:बुधनी
रिपोर्टर मुकेश कुमार मेहता
9893902666
स्लोग आप की सरकार आप के द्वार
एंकर
आज बुधनी ओर रेहटी तहसील में प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने आप की सरकार आप के द्वार के माध्यम से लोगो की समस्या सुनी और निराकरण के निर्देश दिये दोनों तहसील के ग्राम महुकला,पिलिकरार, ओर बाँया में शिविर लगाया गया जिसमें सबसे ज्यादा शिकायत कुटीर जुग्गी आवास की की गई साथ मे जिला कलेक्टर अजय गुप्ता, एस पी शीसेन्द्र चौहान, जिला पंचायत CO अरुण विश्वकर्मा भी साथ थे और सभी विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे ।
बाँया में कलेक्टर अजय गुप्ता और एस पी शिशेन्द्र चौहान के द्वारा गांधी जी के चित्र पर माल्यर्पण कर दिप प्रजुलित किया बाद में कलेक्टर ने भी ग्रामीणों को संवोधित किया
बाईट प्रभार मंत्री आरिफ अकील
Conclusion:बाईट प्रभारी मंत्री आरिफ अकील
एबं कलेक्टर का सम्बोधन भी चलाने की क्रप्या करे