सीहोर। एमपी में कोरोना कहर बरपा रहा है. सीहोर में भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि आज एक पॉजीटिव महिला की उपचार के दौरान भोपाल में मृत्यु हो गई. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की मृत्यु संख्या 4 हो गई है.
आज 7 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है. वहीं 7 व्यक्तियों को स्वस्थ्य होने के उपरांत कोविड केयर सेंटर सीहोर से डिस्चार्ज किया गया है, जबकि जिले में अब तक चार कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जिनमें दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं.
डिस्चार्ज किए गए व्यक्ति सभी स्वस्थ्य हैं और 14 दिनों के होम क्वारंटाइन रहेंगे. आज मिली 7 पॉजीटिव रिपोर्ट में सीहोर के लेबर कॉलोनी एवं अमर टॉकिज एरिया के 1-1, भाईलाल कॉलोनी के 4 एवं आष्टा के डोराबाद से 1 पॉजीटिव मरीज मिला है.