ETV Bharat / state

किन्नर ने 7 महीने की बच्ची का किया अपहरण, तलाश में जुटी पुलिस - किन्नर उसकी सात माह की बच्ची

सीहोर जिले के सलकनपुर में 7 महीने की एक बच्ची के अपहरण करने का मामला सामने आया है. शिकायत के बाद पुलिस अपहरण करने वाले किन्नर की तलाश शुरू कर दी है.

7 month old girl child kidnapped
7 महीने की बच्ची का अपहरण
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 6:30 PM IST

सीहोर। रेहटी के सलकनपुर में 7 महीने की बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है. घटना शुक्रवार शाम की है, जिसमें जबलपुर से सलकनपुर पॉलीथिन बीनने आए एक परिवार की 7 महीने की बच्ची को किन्नर उनके डेरे से उठा ले गए. परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस चौकी सलकनपुर में की है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

7 महीने की बच्ची का अपहरण

अपहृत बच्ची की मां के मुताबिक आरोपी किन्नर घटना के दो दिन से उनके डेरे पर आ रहा था. घटना वाले दिन आरोपी, बच्ची और मां बाप के लिए चाय नाश्ता लेकर आया था. जब पति-पत्नी अपने बच्चों को डेरे पर अकेला छोड़कर पॉलीथिन बीनने चले गए तभी मौका देख किन्नर उनकी बच्ची को लेकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि किन्नर होशंगाबाद का रहने वाला है.

बच्ची की मां ने पुलिस चौकी सलकनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद टीम गठित कर किन्नर की तलाश शुरू कर दी है. अब देखना है कि कब तक पुलिस आरोपी की तलाश कर पाती है.

सीहोर। रेहटी के सलकनपुर में 7 महीने की बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है. घटना शुक्रवार शाम की है, जिसमें जबलपुर से सलकनपुर पॉलीथिन बीनने आए एक परिवार की 7 महीने की बच्ची को किन्नर उनके डेरे से उठा ले गए. परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस चौकी सलकनपुर में की है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

7 महीने की बच्ची का अपहरण

अपहृत बच्ची की मां के मुताबिक आरोपी किन्नर घटना के दो दिन से उनके डेरे पर आ रहा था. घटना वाले दिन आरोपी, बच्ची और मां बाप के लिए चाय नाश्ता लेकर आया था. जब पति-पत्नी अपने बच्चों को डेरे पर अकेला छोड़कर पॉलीथिन बीनने चले गए तभी मौका देख किन्नर उनकी बच्ची को लेकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि किन्नर होशंगाबाद का रहने वाला है.

बच्ची की मां ने पुलिस चौकी सलकनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद टीम गठित कर किन्नर की तलाश शुरू कर दी है. अब देखना है कि कब तक पुलिस आरोपी की तलाश कर पाती है.

Intro:बुधनी
बुधनी के सकलपुर में 7 माह की बच्ची का अपहरण किन्नर के द्वरा Body:बुधनी
रिपोर्टर मुकेश मेहता
स्लोग 7 माह की बच्ची का अपहरण किया किन्नर ने
एंकर
बी ओ 1रेहटी के सलकनपुर में कल शाम की घटना सलकनपुर में जबलपुर से आये पन्नी बिनने बाले दंपत्ति की 7 माह की बच्ची का अपहरण किन्नर ने किया बताया जा रहा कि किन्नर दो दिन से इनके डेरे पर आ रहा था कल भी आया जो नस्ता लेकर आया सभी को नस्ता कराया फिर ये दंपत्ति अपने काम से पन्नी बीनने चले गये अपने डेरे पर छोटे बच्चो को छोड़कर ।मोके का फ़ायदा उठा कर किन्नर ने इनकी 7 माह की बच्ची को अपने साथ ले गया
बी ओ 2 बच्ची की माँ ने पुलिस चौकी सलकनपुर में रिपोर्ट दर्ज की पुलिस ने रिपोर्ट के बाद टीम गठित कर किन्नर की तलाश की जा रही किन्नर होशंगाबाद का है ऐसा बताया जा रहा है
बाईट 1 चौकी प्रभारी s.i . सृष्टि गुप्ता
बाईट 2 बच्ची की माँConclusion:बाईट। s.i. सलकनपुर चौकी प्रभारी सृष्टि गुप्ता
बाईट । बच्ची की माँ। आरती
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.