सीहोर।जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत मिलने वाले कर्जमाफी का लाभ का फायदा अभी तक किसानों को नहीं मिल पाया है. किसानों को बैंकों से कर्ज वसूली के नोटिस भी आने लगे हैं, प्रदेश सरकार ने एक मैसेज के जरिए यह सूचना जारी की है कि आचार संहिता के कारण ऋण माफी अभी स्वीकृत नहीं हो पाई है. लोकसभा चुनाव के बाद जल्द स्वीकृति की जाएगी.
किसानों के फसल कर्जमाफी योजना के तहत किसानों को दिए जा रही राशि अभीतक उनके खातों में नहीं पहुंची है. निपनिया गांव के किसान संतोष वर्मा ने बताया कि उसने पिछले साल बैंक से लोन लिया था, लेकिन अब उसके पास बैंक से ब्याज सहित वसूली का नोटिस आ रहा है. जबकि सरकार का कहना है कि 50 हजार रुपए तक कर्ज को पहले चरण में माफ कर दिया है.
प्रदेश सरकार की कर्जमाफी योजना के मैसेज किसानों को मोबाइल पर मिलने शुरू हो गए थे. जिसमें लिखा था कि लोकसभा चुनाव आचार संहिता के कारण आपकी कर्जमाफी अभी स्वीकृत नहीं हो पाई है. लोकसभा चुनाव के बाद जल्द स्वीकृति की जाएगी.