सीहोर। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सीहोर जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉक्टर सुधीर कुमार के मुताबिक जिले में आज कोरोना संक्रमित 21 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद से कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 136 हो गई है.
वहीं इच्छावर निवासी 83 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई है. 4 अगस्त को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उन्हें उपचार के लिए भोपाल रेफर किया गया था. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मौत की संख्या 15 है. जबकि 4 व्यक्तियों को आज डिस्चार्ज किया गया है.
बता दे कि मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 796 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 43,414 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 16 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1081 हो गया है. 570 संक्रमित मरीज शुक्रवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 32,405 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9,928 मरीज एक्टिव हैं.