सीहोर। जिले में 182 साल पुराना एतिहासिक ऑलसेंट्स चर्च स्थित है, जिसके बारे कहा जाता है कि ये 27 साल में बनकर तैयार हुआ. इस चर्च को स्कॉटलैंड के ऐतिहासिक चर्च की कॉपी कहा जाता है. ऑलसेंट्स चर्च का निर्माण साल 1834 में अंग्रेजी हुकूमत के पहले पॉलीटिकल एजेंट जेडब्ल्यू ओसबार्न ने अपने भाई की याद में किया था.
स्कॉटलैंड में बने चर्च को देख कर बनवाया गया
जानकारी के मुताबिक, साल 1860 में सीहोर में बने इस चर्च में पहली बार प्रार्थना की गई थी, तभी से यहां मसीही परिवार प्रार्थना करते आ रहे हैं. हर साल 25 दिसम्बर को क्रिसमस पर यहां विशेष आयोजन होते हैं. यह चर्च स्कॉटलैंड में बने चर्च को देखकर बनवाया गया था. इस तरह का चर्च अब भी स्कॉटलैंड में होना बताया जाता है. 1869 में लन्दन न्यूज में इसकी फोटो भी प्रकाशित हुई थी.
यहां बनी थी सैनिक छावनी !
इस चर्च के आसपास बांसों के झुरमुट लगाए गए, जिससे हरियाली से भरपूर वातावरण मिल सके. चर्च की दीवारें लाल पत्थर से बनाई गई हैं, नक्काशी भी उसी तरह की गई, जिस तरह की स्कॉटलैंड चर्च में की गई है. चर्च में वास्तु का भी ध्यान रखा गया है. बताया जा रहा है कि 1818 में भोपाल रियासत अंग्रेजी हुकूमत के कब्जे में आ गई और करीब छह साल बाद अंग्रेजी हुकूमत ने यहां सैनिक छावनी बनाई.
भोपाल रियासत का पहला चर्च
ऐसा कहा जाता है कि ऑल सेंट्स चर्च भोपाल रियासत का पहला चर्च था, इसलिए इसमें भोपाल और उसके आसपास रहने वाले अंग्रेज अधिकारी अक्सर प्रार्थना के लिए आया-जाया करते थे. कई दशक बीत जाने के बाद भी यह चर्च काफी आकर्षक है. ये देखने में ऐसा लगता है जैसे कुछ साल पहले ही बना हो.