सतना। शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े दबंगों द्वारा पति के साथ जा रही महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. दबंगों ने महिल के पति के साथ मारपीट भी की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपत्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीड़िता के पति के मुताबिक वो पत्नी के साथ भरजुना मोड़ की ओर जा रहा था. उसी दौरान दंबगों ने दंपत्ति का रास्ता रोककर पहले तो उनके साथ मारपीट की. उसके बाद महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी रंजिश के चलते इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है. उनका कहना है कि दंपत्ति के बयान के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.