ETV Bharat / state

सतना की सड़कों पर दौड़ रहे फर्जी वाहन, विभाग को नहीं खबर

सतना शहर की सड़कों में फर्जी नंबर प्लेट लगे की वाहन दौड़ रहे हैं. जबकि आरटीओ विभाग को इसकी कोई जानकारी नहीं है.

Vehicles in fake number plates are in Satna
फर्जी वाहन
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 6:58 PM IST

सतना। जिले में नगर निगम स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चौराहे में लगे सिग्नल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो व्यक्ति सिग्नल का पालन नहीं करता है, गाड़ी के नंबर प्लेट के जरिए ई चालान वाहन मालिक के घर पहुंचता है. सतना में चौका देने वाला एक मामला सामने आया है. शहर की सड़कों में फर्जी नंबर प्लेट लगे हुए वाहन दौड़ रहे हैं.

सड़कों पर दौड़ रहे फर्जी वाहन

ताजा मामला सिविल लाइन चौराहे पर लगे सिग्नल में बीते दिनांक 21 दिसंबर 2020 को एक बोलेरो द्वारा सिग्नल तोड़ने पर ई-चालान वाहन मालिक के घर पहुंचा. जिसमें चालान पहुंचते ही यह खुलासा हुआ कि उस नंबर प्लेट का वाहन मालिक राम अवतार साहू है, जिसके पास पिकअप लोडर गाड़ी है, जिसका नंबर MP 19 GA 4574 है. चालान पहुंचते ही वाहन मालिक परेशान हुआ. उनका नंबर बोलेरो गाड़ी में कैसे लगा हुआ है. राम अवतार साहू आज सतना पुलिस अधीक्षक कार्यालय अपनी इस शिकायत को लेकर पहुंच गए.

जहां उन्होंने बताया कि पाई-पाई जोड़कर पिकअप लोडर किस्तों में खरीदा है. हमारे वाहन का नंबर दूसरी गाड़ी में डाला हुआ है, जिस का चालान हमारे पास पहुंचा है. हम अब 5 सौ रुपए चालान का कहां से देंगे, वहीं इस मामले पर सतना यातायात प्रभारी राजेंद्र सिंह राजपूत से जब बात की गई तो उन्होंने बताया की सतना शहर में लगे सिग्नल में फर्जी नंबर प्लेट के करीब दर्जन भर से अधिक वाहनों की शिकायतें सामने आई है. जिसमें नंबर किसी और का, वाहन किसी और का, इसके लिए जिले भर के समस्त थाना प्रभारियों को फर्जी नंबर प्लेट के बारे में सूचित कर दिया गया है कि अगर चेकिंग के दौरान इन नंबर प्लेट की गाड़ियां दिखाई दे तो उनके पूरे दस्तावेज की जांच करें. उन पर कड़ी कार्यवाही करें, फर्जी नंबर प्लेट से घटना दुर्घटना भी हो सकती हैं.

सतना। जिले में नगर निगम स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चौराहे में लगे सिग्नल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो व्यक्ति सिग्नल का पालन नहीं करता है, गाड़ी के नंबर प्लेट के जरिए ई चालान वाहन मालिक के घर पहुंचता है. सतना में चौका देने वाला एक मामला सामने आया है. शहर की सड़कों में फर्जी नंबर प्लेट लगे हुए वाहन दौड़ रहे हैं.

सड़कों पर दौड़ रहे फर्जी वाहन

ताजा मामला सिविल लाइन चौराहे पर लगे सिग्नल में बीते दिनांक 21 दिसंबर 2020 को एक बोलेरो द्वारा सिग्नल तोड़ने पर ई-चालान वाहन मालिक के घर पहुंचा. जिसमें चालान पहुंचते ही यह खुलासा हुआ कि उस नंबर प्लेट का वाहन मालिक राम अवतार साहू है, जिसके पास पिकअप लोडर गाड़ी है, जिसका नंबर MP 19 GA 4574 है. चालान पहुंचते ही वाहन मालिक परेशान हुआ. उनका नंबर बोलेरो गाड़ी में कैसे लगा हुआ है. राम अवतार साहू आज सतना पुलिस अधीक्षक कार्यालय अपनी इस शिकायत को लेकर पहुंच गए.

जहां उन्होंने बताया कि पाई-पाई जोड़कर पिकअप लोडर किस्तों में खरीदा है. हमारे वाहन का नंबर दूसरी गाड़ी में डाला हुआ है, जिस का चालान हमारे पास पहुंचा है. हम अब 5 सौ रुपए चालान का कहां से देंगे, वहीं इस मामले पर सतना यातायात प्रभारी राजेंद्र सिंह राजपूत से जब बात की गई तो उन्होंने बताया की सतना शहर में लगे सिग्नल में फर्जी नंबर प्लेट के करीब दर्जन भर से अधिक वाहनों की शिकायतें सामने आई है. जिसमें नंबर किसी और का, वाहन किसी और का, इसके लिए जिले भर के समस्त थाना प्रभारियों को फर्जी नंबर प्लेट के बारे में सूचित कर दिया गया है कि अगर चेकिंग के दौरान इन नंबर प्लेट की गाड़ियां दिखाई दे तो उनके पूरे दस्तावेज की जांच करें. उन पर कड़ी कार्यवाही करें, फर्जी नंबर प्लेट से घटना दुर्घटना भी हो सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.