सतना। केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल शनिवार को सतना पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने चित्रकूट में राम पथ गमन को लेकर कहा कि इसे विकसित करने का काम शुरू हो चुका है. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने सतना के बीटीआई ग्राउंड में लगे व्यापार मेले में शिरकत भी की.
अल्प प्रवास पर सतना पहुंचे केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने नागरिकता संसोधन कानून को लेकर हुए कहा कि जिस प्रकार से देश में सुनियोजित साजिश चल रही है, उसके प्रति देश को आगाह करना है. इसमें भारत का जागरूक नागरिक अपनी भूमिका जरूर निभाए. मेरा पहला सवाल तमाम विपक्ष के लोगों से हैं कि देश में आपने जो तमाशा खड़ा किया है, उसके पीछे कारण क्या है. यह बात देश को पता होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि जो लोग CAA का विरोध कर रहे हैं मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि विरोध को हिसात्मक रूप देने के पीछे कौन है. देश जिस प्रकार से दुनिया में अपनी ताकत से पहचाना जाने लगा है, कहीं उसको नुकसान पहुंचाने वाले तत्व इस आंदोलन के पीछे तो नहीं है. अगर वह है तो राष्ट्रहित के हितैषी नहीं हो सकते. इसका जवाब उन तमाम विपक्षीय पार्टियों को देना होगा, जो इस आंदोलन में शामिल हैं.
वहीं जिले के चित्रकूट राम पथ गमन को लेकर उन्होंने कहा कि राम पथ गमन के लिए सोशल ऑडिट का काम पूरा हो चुका है और एक माह में इसका पूरा फैसला किया जाएगा. साथ ही जो भी फैसला किया जाएगा, आप सभी के समक्ष होगा. आप चित्रकूट को लेकर बहुत ही गौरवान्वित होंगे. वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्होंने देश का सबसे बड़ा ब्रांड अंबेसडर बताया.