सतना। सोमवार को एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब अचानक रेलवे ट्रैक से इंजन उतर गया, लॉकडाउन की वजह से पिछले दो महीने से ट्रेनों का परिवहन बंद किया गया था, जिसे एक जून से शुरू कर दिया गया है, ऐसे में सतना के इटारसी रेलवे स्टेशन पर इंजन ट्रैक से उतर गया, लेकिन इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.
इटारसी का इंजन नंबर 40190 कुछ ही दूरी तय करने के बाद रेलवे ट्रैक से उतर गया. जिस इलाके में ये हादसा हुआ है, उसके आसपास रेलवे कॉलोनी के कुछ मकान भी बने हैं. 2 महीने बाद फिर रेल परिवहन आज से शुरू किया गया है, ये घटना कहीं न कहीं रेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है, ट्रैक पर रफ्तार पकड़ने से पहले ही रेल इंजन का पटरी से उतर जाना बड़े खतरे का संकेत है.
वहीं रेल प्रबंधन इस मामले में गोलमोल जवाब दे रहा है, उन्हें खुद नहीं पता कि किसकी लापरवाही है. उनका कहना है कि 100 मीटर की दूरी तय करते ही इंजन पटरी से उतरा है. इसकी जांच के लिए कमेटी बनाई जाएगी, उसके बाद ही ये पता चल पाएगा कि किसकी गलती है.