ETV Bharat / state

अवैध डीजल परिवहन रोकने पर ट्रैक्टर चालक ने सिपाही को रौंदा, इलाज के दौरान हुई मौत

author img

By

Published : Jun 15, 2020, 6:09 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 10:22 AM IST

सतना जिले में डीजल का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर चालक ने आरक्षक प्रबल प्रताप सिंह को रौंद दिया, जिससे आरक्षक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

constable Funeral
अंतिम विदाई

सतना। जिले के चित्रकूट नयागांव थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर चालक ने आरक्षक को रौंद दिया. जिसके चलते आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद आरक्षक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक आरक्षक की पहचान प्रबल प्रताप सिंह की रूप में हुई है. जो उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के निवासी थे. शहीद आरक्षक प्रबल प्रताप को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

ट्रैक्टर चालक ने सिपाही को रौंदा

वहीं पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी फरार हैं. आरोपियों की तलाश में 5 टीमें लगाई गई हैं. एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि एमपी-यूपी बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात था. इस दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध डीजल लेकर जा रहा था, जिसे रोकने के लिए आरक्षक ने उसका पीछा किया. जिसके बाद चालक ने उसे रौंद दिया.

Suspended station in charge
निलंबित थाना प्रभारी

गंभीर रूप से घायल आरक्षक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. एसपी ने बताया कि नयागांव थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने घटना को लेकर गलत सूचना दी, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर लाइन अटैच किया गया है.

सतना। जिले के चित्रकूट नयागांव थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर चालक ने आरक्षक को रौंद दिया. जिसके चलते आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद आरक्षक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक आरक्षक की पहचान प्रबल प्रताप सिंह की रूप में हुई है. जो उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के निवासी थे. शहीद आरक्षक प्रबल प्रताप को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

ट्रैक्टर चालक ने सिपाही को रौंदा

वहीं पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी फरार हैं. आरोपियों की तलाश में 5 टीमें लगाई गई हैं. एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि एमपी-यूपी बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात था. इस दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध डीजल लेकर जा रहा था, जिसे रोकने के लिए आरक्षक ने उसका पीछा किया. जिसके बाद चालक ने उसे रौंद दिया.

Suspended station in charge
निलंबित थाना प्रभारी

गंभीर रूप से घायल आरक्षक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. एसपी ने बताया कि नयागांव थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने घटना को लेकर गलत सूचना दी, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर लाइन अटैच किया गया है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 10:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.