ETV Bharat / state

शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने की पति की हत्या, शव को दफनाया - सतना न्यूज

शराबी पति के प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने पति की हत्या कर दी. हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए पति के शव को मिट्टी में दफना दिया. सतना पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड का खुलासा किया है. घटना को अंजाम देने वाले पत्नी सहित एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Police press conference
पुलिस प्रेस कांफ्रेंस
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 4:56 PM IST

सतना। नशा समाज में अभिशाप का रूप धारण कर चुका है. अक्सर नशे के चलते बड़ी वारदातें सामने आती है. लेकिन इस बार नशेड़ी पति से बचने के लिए पत्नी ने पति की हत्या कर दी. नशे की वजह से एक शराबी पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया.

एसपी धर्मवीर सिंह

24 फरवरी से लापता है युवक

सतना जिले के कोठी थाना क्षेत्र में 29 जनवरी को एक युवक का कटा हुआ हाथ मिला था. इसके बाद 31 जनवरी को युवक का पूरा शव मिला. मृतक का शव और कटा हाथ दोनों अज्ञात थे. जिसकी जांच में पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की. मृतक की पहचान सतना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी शैलेंद्र सिंह भदोरिया रूप में हुई. जानकारी में सामने आया कि मृतक शैलेंद्र सिंह भदोरिया को 24 जनवरी से लापता है. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मृतक के परिजनों ने 25 जनवरी को सिविल लाइन थाने में जाकर दर्ज कराई थी.

पति करता था प्रताड़ित

पुलिस इस मामले पर अलग-अलग टीमें लगाकर जांच में जुटी गई. जांच में सामने आया कि मृतक शैलेंद्र सिंह भदोरिया करीब 20 सालों से शराब कंपनी में काम करता था. वह नशे का आदी था. देर रात जब घर जाता तब वह शराब के नशे में चूर रहता था. शराब के नशे में चूर युवक अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट और उसे प्रताड़ित करता था. पति की प्रताड़ना से तंग आकर मृतक की पत्नी सपना सिंह ने अपने पति की लोहे के तवे से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. हत्या का साथ छुपाने के लिए परिचित कमलेश सिंह को अपने घर बुलाया. कमलेश की मोटरसाइकिल में अपने पति का शव रखकर कोठी कस्बे में जाकर शव को दफना दिया. पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सतना। नशा समाज में अभिशाप का रूप धारण कर चुका है. अक्सर नशे के चलते बड़ी वारदातें सामने आती है. लेकिन इस बार नशेड़ी पति से बचने के लिए पत्नी ने पति की हत्या कर दी. नशे की वजह से एक शराबी पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया.

एसपी धर्मवीर सिंह

24 फरवरी से लापता है युवक

सतना जिले के कोठी थाना क्षेत्र में 29 जनवरी को एक युवक का कटा हुआ हाथ मिला था. इसके बाद 31 जनवरी को युवक का पूरा शव मिला. मृतक का शव और कटा हाथ दोनों अज्ञात थे. जिसकी जांच में पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की. मृतक की पहचान सतना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी शैलेंद्र सिंह भदोरिया रूप में हुई. जानकारी में सामने आया कि मृतक शैलेंद्र सिंह भदोरिया को 24 जनवरी से लापता है. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मृतक के परिजनों ने 25 जनवरी को सिविल लाइन थाने में जाकर दर्ज कराई थी.

पति करता था प्रताड़ित

पुलिस इस मामले पर अलग-अलग टीमें लगाकर जांच में जुटी गई. जांच में सामने आया कि मृतक शैलेंद्र सिंह भदोरिया करीब 20 सालों से शराब कंपनी में काम करता था. वह नशे का आदी था. देर रात जब घर जाता तब वह शराब के नशे में चूर रहता था. शराब के नशे में चूर युवक अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट और उसे प्रताड़ित करता था. पति की प्रताड़ना से तंग आकर मृतक की पत्नी सपना सिंह ने अपने पति की लोहे के तवे से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. हत्या का साथ छुपाने के लिए परिचित कमलेश सिंह को अपने घर बुलाया. कमलेश की मोटरसाइकिल में अपने पति का शव रखकर कोठी कस्बे में जाकर शव को दफना दिया. पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.