सतना। अमरपाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत जरमोहरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आदिवासी परिवार के तीन मासूम बच्चों का शव तालाब में मिला. दरअसल, ये तीनों बच्चे अपने घर से दोपहर 3:00 बजे निकले थे. काफी समय तक जब वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनको तलाशना शुरू किया. देर शाम बच्चों के नव निर्मित तालाब में डूबने की सूचना मिली.
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए, जहां बच्चों को तालाब से बाहर निकाला गया, जिसमें दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी, एक मासूम जिंदगी और मौत से जूझ रहा था. जिसे आनन- फानन में अमरपाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया. जहां डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया. तीनों बच्चों के मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही मामला दर्ज कर लिया है.