सतना। मैहर अमदरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 7 में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. बारात से लौट रही एक कार और ट्रक के बीच सीधी टक्कर हुई है. हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. 2 युवकों की हालत गंभीर है. पुलिस की कार्रवाई जारी है.
रीवा शहर के एक ही परिवार के पांच लोग एयाज शाह, मखीन शाह, अरमान, रौनक अली और जुनैद अहमद खुरई से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी कार कार की अमदरा के पास ट्रक से सीधी टक्कर हो गई. एयाज शाह, मखीन शाह और अरमान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो कार सवार गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज के लिए मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए हैं. हादसे के बाद दो शव कार में ही फंसे रहे, जिन्हें गैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया. अमदरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरु कर दी है. घटना के बाद से ही ट्रक ड्राइवर और क्लीनर फरार हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.