ETV Bharat / state

दर्जी के बेटे ने पास की सिविल जज की परीक्षा, पिता ने कहा- कभी सोचा न था

सतना में एक दर्जी के बेटे संदीप ने सिविल जज परीक्षा पास कर एक मिशाल पेश की है. वहीं संदीप से घर वालों को उसकी इस कामयाबी पर गर्व है.

दर्जी के बेटे ने पास की सिविल जज की परीक्षा
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 6:02 PM IST

सतना। छोटे से घर में रहने वाले दर्जी मुन्नालाल नामदेव के बेटे संदीप नामदेव ने सिविल जज की परीक्षा पास करके पूरे गांव का नाम रोशन कर दिया है. संदीप का पूरा परिवार 5 फीट चौड़े और 20 फीट लंबे मकान में गुजर बसर करता है. आज पूरे परिवार को संदीप पर गर्व है.

दर्जी के बेटे ने पास की सिविल जज की परीक्षा


संदीप के पिता मुन्नालाल पेशे से दर्जी हैं, उन्होंने गरीबी से जूझते हुए अपने बेटे को पढ़ाया. 21 अगस्त को संदीप का जब सिविल जज में सिलेक्शन हो गया, तो पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बड़ा बेटा आशीष 12वीं के पढ़ाई के बाद पिता के साथ दर्जी का काम करने लगा. छोटी बेटी अंशु बीए करने के बाद डीएलएड कर रही है. वहीं दूसरे नंबर का बेटा संदीप सिविल जज बन गया.


संदीप के पिता का कहना है कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था, कि उनका बेटा जज की कुर्सी पर बैठेगा. घर के बेटे की इस कामयाबी से पूरा परिवार में खुशी का महौल है.

सतना। छोटे से घर में रहने वाले दर्जी मुन्नालाल नामदेव के बेटे संदीप नामदेव ने सिविल जज की परीक्षा पास करके पूरे गांव का नाम रोशन कर दिया है. संदीप का पूरा परिवार 5 फीट चौड़े और 20 फीट लंबे मकान में गुजर बसर करता है. आज पूरे परिवार को संदीप पर गर्व है.

दर्जी के बेटे ने पास की सिविल जज की परीक्षा


संदीप के पिता मुन्नालाल पेशे से दर्जी हैं, उन्होंने गरीबी से जूझते हुए अपने बेटे को पढ़ाया. 21 अगस्त को संदीप का जब सिविल जज में सिलेक्शन हो गया, तो पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बड़ा बेटा आशीष 12वीं के पढ़ाई के बाद पिता के साथ दर्जी का काम करने लगा. छोटी बेटी अंशु बीए करने के बाद डीएलएड कर रही है. वहीं दूसरे नंबर का बेटा संदीप सिविल जज बन गया.


संदीप के पिता का कहना है कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था, कि उनका बेटा जज की कुर्सी पर बैठेगा. घर के बेटे की इस कामयाबी से पूरा परिवार में खुशी का महौल है.

Intro:"कहते मेहनत करने वाले की सफलता हमेशा रंग लाती हैं"।
एंकर --
जब मन में जज्बा हो कुछ कर दिखाने का तो जरूर पूरा हो जाता हैं.जी हाँ ऐसा ही एक मामला सतना जिले के सिंहपुर निवासी दर्जी के बेटे का हैं. जहां मुन्नालाल नामदेव दर्जी के बेटे संदीप कुमार नामदेव का सिविल जज में सिलेक्शन हो गया. संदीप का पूरा परिवार 5 फीट चौड़े और 20 फीट लंबे मकान में गुजर बसर करता था. छोटे से रास्ते में रहने वाले दर्जी के बेटे ने पूरे गांव में एक नई मिसाल पेश की. बेटे के सिविल जज बनने पर मां और पिता की आंखें भर आई.आज पूरे परिवार को संदीप पर गर्व है ।


Body:Vo --
सतना जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर सिंहपुर निवासी मुन्नालाल नामदेव के बेटे संदीप कुमार नामदेव का सिविल जज हाई कोर्ट में सलेक्शन हो गया. संदीप का पूरा परिवार 5 बाई 20 के मकान में गुजर-बसर करता हैं. संदीप के पिता मुन्नालाल पेशे से दर्जी और गरीबी से जूझते हुए उन्होंने अपने बेटे को पढ़ाया लिखाया. और 21 अगस्त को संदीप का जब सिविल जज में सिलेक्शन हो गया तो पूरा परिवार खुशियों से भर गया. 30 वर्ष पहले ₹30 सिलाई मिलती थी. 90 दशक की शुरुआत में ₹30 पैंट शर्ट की सिलाई मिलती थी. वर्तमान समय में 400 से ₹500 तक पेंट शर्ट की सिलाई मिलती है. यह संदीप के पिता के दिन भर की कमाई है. मुन्ना लाल जी के तीन बच्चे थे बड़ा बेटा आशीष 12वीं के पढ़ाई के बाद पिता के साथ दर्जी का काम करने लगा. छोटी बेटी अंशु बी ए करने के बाद डीएलएड कर रही है. बीच का बेटा संदीप सिविल जज बन गया. बेटे ने पिता की मुस्कान लौटा दि हैं. संदीप के पिता ने कभी नहीं सोचा था कि बेटा हमारा इतने बड़े मुकाम में पहुंचेगा. और आज पिता ने अपनी खुशी जाहिर की कहां की बेटे के सिविल जज बन जाने से बहुत खुशियां हैं. वही संदीप की माता आशा देवी ने बताया वह खुद मजदूरी करती थी और अपना पेट काटकर बेटे की पढ़ाई लिखाई मैं ध्यान देते थे. मां की आंखों में आंसू उसकी गरीबी का दुख बया कर रहे हैं. रोती बिलखती माँ ने अपनी दस्ता को बताते हुए खुशी जाहिर की.वही छोटी बहन अंशु ने बताया कि भैया के सिविल जज बनने से बहुत कुछ हैं. और मेहनत करने वालों को सफलता अवश्य मिलती है. हम भी भैया के जैसे बनना चाहते हैं और अपने माता पिता का नाम रोशन करेंगे. दूसरों को भी यह संदेश देना चाहती हु की मेहनत करनी चाहिए और मेहनत से हमेशा सफलता मिलती है ।


Conclusion:byte --
मुन्नालाल नामदेव -- सिविलजज के पिता ।
byte --
आशा देवी नामदेव -- सिविल जज की माता ।
byte --
अंशु नामदेव -- सिविल जज की छोटी बहन ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.