ETV Bharat / state

बागेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं की ऑटो को कार ने मारी टक्कर, 1 की मौत 5 घायल - सतना ऑटो को कार ने मारी टक्कर

बागेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं की ऑटो को कार ने ठोकर मार दी. इस घटना में 1 व्यक्ति की हुई मौत. 5 लोग घायल हो गए है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.

satna Road Accident
Etv Bharatसतना सड़क हादसा
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 9:31 AM IST

सतना। शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत फ्लाई ओवर में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो चालक को जोरदार टक्कर मारी, इस घटना में ऑटो सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी का उपचार जिला अस्पताल में जारी जा रहा है.

घायलों का इलाज जारी: जानकारी के मुताबिक रीवा जिले के जवा तहसील के गुलरिया ग्राम निवासी आधा दर्जन लोग बागेश्वर धाम दर्शन करने जा रहे थे. इसी दौरान शहर के सेमरिया चौराहे में स्थित फ्लाई ओवर में तेज रफ्तार सामने से आ रही कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें ऑटो सवार पिंटू मिश्रा, उमेश मिश्रा, सुनील तिवारी, आशीष दुबे, अनुज गुप्ता, राम शिरोमणि माझी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने पिंटू मिश्रा को मृत घोषित कर दिया. वहीं पांच अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. घायल के साथी ने बताया कि कार की रफ्तार तेज थी और उसने ऑटो में टक्कर मारी है.

आमने-सामने से हुई भिड़ंत: सड़क हादसे से जुड़ी दूसरी घटना शिवपुरी जिले की पिछोर की है. सोमवार की शाम एक आमने-सामने से दो बाइकें आपस में भिड़ं गई. दोनों पर तीन-तीन लोग सवार थे. सभी घायल हैं. मौके पर पहुंचे लोगों ने एंबुलेंस बुलाई और पिछोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि, पिछोर की ओर से एक बाइक पर सवार जैतपुर (खनियाधाना) से टीला (करैरा) में शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. सामने से आते हुए ट्रक की आड़ में दोनों मोटरसाइकिल आमने-सामने से भिड़ गई.

सतना। शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत फ्लाई ओवर में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो चालक को जोरदार टक्कर मारी, इस घटना में ऑटो सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी का उपचार जिला अस्पताल में जारी जा रहा है.

घायलों का इलाज जारी: जानकारी के मुताबिक रीवा जिले के जवा तहसील के गुलरिया ग्राम निवासी आधा दर्जन लोग बागेश्वर धाम दर्शन करने जा रहे थे. इसी दौरान शहर के सेमरिया चौराहे में स्थित फ्लाई ओवर में तेज रफ्तार सामने से आ रही कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें ऑटो सवार पिंटू मिश्रा, उमेश मिश्रा, सुनील तिवारी, आशीष दुबे, अनुज गुप्ता, राम शिरोमणि माझी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने पिंटू मिश्रा को मृत घोषित कर दिया. वहीं पांच अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. घायल के साथी ने बताया कि कार की रफ्तार तेज थी और उसने ऑटो में टक्कर मारी है.

आमने-सामने से हुई भिड़ंत: सड़क हादसे से जुड़ी दूसरी घटना शिवपुरी जिले की पिछोर की है. सोमवार की शाम एक आमने-सामने से दो बाइकें आपस में भिड़ं गई. दोनों पर तीन-तीन लोग सवार थे. सभी घायल हैं. मौके पर पहुंचे लोगों ने एंबुलेंस बुलाई और पिछोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि, पिछोर की ओर से एक बाइक पर सवार जैतपुर (खनियाधाना) से टीला (करैरा) में शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. सामने से आते हुए ट्रक की आड़ में दोनों मोटरसाइकिल आमने-सामने से भिड़ गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.