सतना। शहर की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सतना पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइकर्स चेन स्नैचिंग गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. फरार चल रहे दूसरे मेंबर की पुलिस तलाश कर रही है. पिछले कई दिनों से शहर में लगातार चेन स्नेचिंग की वारदातें सामने आ रहीं थीं.
मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी सूरज निषाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी कल्याणपुर जिला कानपुर का रहने वाला है और अंतरराज्यीय गैंग का मेंबर है. आरोपी से करीब एक लाख रूपये का सोना जप्त किया गया है. वहीं फरार साथी की तलाश की जा रही है.