सतना। पुलिस ने लूट करने वाले 6 आरोपियों में से चार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 12 बोर का देशी कट्टा और मोबाइल फोन समेत नकदी बरामद हुई है. आरोपियों के अन्य दो साथियों की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने बतााय कि लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी से तंग आकर इन आरोपियों ने अपराथ की दुनिया में कदम रखा.
आरोपी जरूरी सेवा के लिए चल रहे ट्रक को रोकर चालक से मारपीट करते थे और उसके पास जो मिलता उसे लूट लेते थे. कटनी, सतना, रीवा, सीधी, प्रयागराज उत्तर प्रदेश नेशनल हाइवे पर ये लूट की घटना को अंजाम देते थे. आरोपी मोहम्मद सलमान, सोनू खान, अली असगर मंसूरी, अजरुद्दीन को से पूछताछ की जा रही है. सभी आरोपी रीवा जिले के रहने वाले हैं.
आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट की वारदात में अंजाम देने वाली बोलेरो गाड़ी एमपी 18 टी 2574 एक 12 बोर का देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो लोहे के रॉड, चाकू सैमसंग का मोबाइल फोन और कई धारदार हथियार बरामद किए हैं. आरोपियों की पकड़ने वाली पुलिस टीम को डीआईजी अनिल सिंह ने 20 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है.