ETV Bharat / state

Satna Child Kidnapped: सतना जिला अस्पताल में 3 वर्ष का बच्चा चोरी होने से मचा हड़कंप, फिर हुआ कुछ ऐसा कि पुलिस की लाज बची

सतना जिला अस्पताल से 3 वर्ष के मासूम चोरी होने की खबर से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. जिले भर की पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई है और शहर के साथ ही आस पास के जिलों से लगने वाली सीमा पर नाकाबंदी की गई है. वहीं अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया, इसी दौरान बच्चा अस्पताल के गेट पर सकुशल मिलने से पुलिस ने राहत की सांस ली . (satna hospital child theft) (satna child kidnapped district hospital) (mp child theft ncrb record) (mp me aspatal se bachha chori) (mp crime news) (satna crime news)

satna child kidnapped district hospital
सतना जिला अस्पताल में बच्चा चोरी
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 2:15 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 4:01 PM IST

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के जिला अस्पताल में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिला अस्पताल में 3 वर्ष के मासूम की चोरी होने की शिकायत लेकर एक महिला अस्पताल पुलिस चौकी पहुंची. जिसकी खबर मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की मामले की सूचना दी गई. पुलिस ने जिले भर में चारों तरफ नाकाबंदी कर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में अलर्ट जारी कर दिया की सभी वाहनों और संदिग्ध लोगों को चेक किया जाए. वही सतना जिला अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. जिला अस्पताल में कोतवाली टीआई सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और मामले की छानबीन में जुट गया. करीब आधे घंटे बाद परिजनों को बच्चा सकुशल अस्पताल के गेट से मिल गया, बच्चे के मिलने से परिजनों के चेहरे में खुशी लौट आई. (satna hospital child theft) (satna child kidnapped district hospital)

सतना जिला अस्पताल में 3 वर्ष का बच्चा चोरी

जानकारी के मुताबिक मीना दहायत उम्र 26 वर्ष निवासी नागौद तहसील गींजारा ग्राम महिला कल जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी जिसकी दूसरी डिलीवरी हुई है. उसका पहला बच्चा 3 वर्ष का मासूम हिमांशु दहायत अपनी मां के साथ ही था. मीना दहायत के साथ उसकी बड़ी बहन और उसकी मां मौजूद थीं. वह अस्पताल में 3 वर्ष के मासूम को नहला कर उसके कपड़े फैलाने अस्पताल के बाहर आई थी, इसी दौरान उसका बच्चा कहीं खो गया और मासूम की बड़ी मां अस्पताल चौकी रोते हुए पहुंची. उसने अस्पताल चौकी में बैठे पुलिसकर्मी से यह शिकायत दर्ज कराई कि मेरा 3 साल का मासूम भतीजा कहीं चोरी हो गया है.

CCTV में बच्चा चोरी करते हुई कैद हुई महिला, ऐसे नाकाम हुई कोशिश

अस्पताल में मौजूद कुछ लोगों ने यह बताया कि 3 महिलाओं द्वारा बच्चे को ले जाया जा रहा था, इस बात के डर से मासूम बच्चे की बड़ी मां रोती रही और बच्चे की तलाश में जुटी रही. जानकारी मिलते ही अस्पताल चौकी प्रभारी ने मामले की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को दी. सूचना के बाद पुलिस विभाग में अलर्ट जारी कर पूरे जिले भर में नाकाबंदी और रेलवे स्टेशन बस स्टैंड की चेकिंग जारी कर दी. वहीं जिला अस्पताल में पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. गनीमत रही कि बच्चा अस्पताल गेट नहीं सकुशल मिल गया, और एक अनहोनी होने से टल गई. पुलिस ने जब जिला अस्पताल में लगे CCTV फुटेज को चेक किया तो यह सामने आया कि बच्चा अपनी बड़ी मां के साथ अस्पताल के बाहर आया था, इस दौरान वह बड़ी मां से बिछड़ गया था. करीब आधे घंटे के बाद बच्चा सकुशल परिजनों को मिल गया और परिजनों के चेहरे में खुशी लौट आई, वहीं पुलिस विभाग ने भी राहत की सांस ली.

(satna hospital child theft) (satna child kidnapped district hospital) (mp child theft ncrb record) (mp me aspatal se bachha chori) (mp crime news) (satna crime news)

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के जिला अस्पताल में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिला अस्पताल में 3 वर्ष के मासूम की चोरी होने की शिकायत लेकर एक महिला अस्पताल पुलिस चौकी पहुंची. जिसकी खबर मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की मामले की सूचना दी गई. पुलिस ने जिले भर में चारों तरफ नाकाबंदी कर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में अलर्ट जारी कर दिया की सभी वाहनों और संदिग्ध लोगों को चेक किया जाए. वही सतना जिला अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. जिला अस्पताल में कोतवाली टीआई सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और मामले की छानबीन में जुट गया. करीब आधे घंटे बाद परिजनों को बच्चा सकुशल अस्पताल के गेट से मिल गया, बच्चे के मिलने से परिजनों के चेहरे में खुशी लौट आई. (satna hospital child theft) (satna child kidnapped district hospital)

सतना जिला अस्पताल में 3 वर्ष का बच्चा चोरी

जानकारी के मुताबिक मीना दहायत उम्र 26 वर्ष निवासी नागौद तहसील गींजारा ग्राम महिला कल जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी जिसकी दूसरी डिलीवरी हुई है. उसका पहला बच्चा 3 वर्ष का मासूम हिमांशु दहायत अपनी मां के साथ ही था. मीना दहायत के साथ उसकी बड़ी बहन और उसकी मां मौजूद थीं. वह अस्पताल में 3 वर्ष के मासूम को नहला कर उसके कपड़े फैलाने अस्पताल के बाहर आई थी, इसी दौरान उसका बच्चा कहीं खो गया और मासूम की बड़ी मां अस्पताल चौकी रोते हुए पहुंची. उसने अस्पताल चौकी में बैठे पुलिसकर्मी से यह शिकायत दर्ज कराई कि मेरा 3 साल का मासूम भतीजा कहीं चोरी हो गया है.

CCTV में बच्चा चोरी करते हुई कैद हुई महिला, ऐसे नाकाम हुई कोशिश

अस्पताल में मौजूद कुछ लोगों ने यह बताया कि 3 महिलाओं द्वारा बच्चे को ले जाया जा रहा था, इस बात के डर से मासूम बच्चे की बड़ी मां रोती रही और बच्चे की तलाश में जुटी रही. जानकारी मिलते ही अस्पताल चौकी प्रभारी ने मामले की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को दी. सूचना के बाद पुलिस विभाग में अलर्ट जारी कर पूरे जिले भर में नाकाबंदी और रेलवे स्टेशन बस स्टैंड की चेकिंग जारी कर दी. वहीं जिला अस्पताल में पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. गनीमत रही कि बच्चा अस्पताल गेट नहीं सकुशल मिल गया, और एक अनहोनी होने से टल गई. पुलिस ने जब जिला अस्पताल में लगे CCTV फुटेज को चेक किया तो यह सामने आया कि बच्चा अपनी बड़ी मां के साथ अस्पताल के बाहर आया था, इस दौरान वह बड़ी मां से बिछड़ गया था. करीब आधे घंटे के बाद बच्चा सकुशल परिजनों को मिल गया और परिजनों के चेहरे में खुशी लौट आई, वहीं पुलिस विभाग ने भी राहत की सांस ली.

(satna hospital child theft) (satna child kidnapped district hospital) (mp child theft ncrb record) (mp me aspatal se bachha chori) (mp crime news) (satna crime news)

Last Updated : Sep 22, 2022, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.