ETV Bharat / state

सतना में कोचिंग से घर लौट रहे छात्र को दबंगों ने पीटा, देखें VIDEO - satna dabang beaten up student

सतना में दबंगों ने कोचिंग (student beaten in satna) से घर लौट रहे छात्र को जमकर पीटा. पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है. घायल छात्र ने थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.

kolgawan police station
कोलगवां थाना
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 7:27 AM IST

सतना। जिले में एक बार फिर पुलिस से बेखौफ दबंगों ने फिर एक छात्र का रास्ता रोककर (student beaten in satna) मारपीट की. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी छात्र की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. हादसे के बाद घायल छात्र ने कोलगवा थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

सतना में छात्र की पिटाई

दबंगों ने रास्ते में पीटा छात्र
मिली जानकारी के मुताबिक, कोलगवां थाना क्षेत्र (kolgawan police station) के अंतर्गत बिरला महुआ बस्ती निवासी विशाल रजक (14) छात्र घूरडांग इलाके के कोचिंग सेंटर गया था. कोचिंग समाप्त होने के बाद वह अपने घर जा रहा था. इसी बीच रास्ते में घात लगाए बैठे करीब आधा दर्जन दबंगों ने छात्र को रोक लिया. आरोपियों ने छात्र के साथ लात-घूसों से जमकर मारपीट की.

पिटाई का वीडियो आया सामने
मारपीट की घटना का लाइव फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि पुलिस (satna police action) से बेखौफ दबंग किस तरह अकेले छात्र को पीट रहे हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. घायल किसी तरह कोलगवां थाने पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने छात्र का आवेदन लेकर भेज दिया है और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

High Profile Dowry Harassment: महिला ASP हुई दहेज प्रताड़ना की शिकार , डॉक्टर पति के खिलाफ मामला दर्ज

आपको बता दें कि शहर में दबंगों का बोलबाला है. इसके पहले भी टिकुरिया टोला इलाके में कोचिंग के अंदर घुसकर आधा दर्जन दबंगों ने मारपीट की थी. आज तक न तो पुलिस उन आरोपियों को पकड़ पाई और न ही कोई कार्रवाई की गई. लगातार पुलिस से बेखौफ दबंगों की घटनाएं सामने आ रही हैं. पुलिस आंख मूंदे बैठी हुई है.

सतना। जिले में एक बार फिर पुलिस से बेखौफ दबंगों ने फिर एक छात्र का रास्ता रोककर (student beaten in satna) मारपीट की. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी छात्र की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. हादसे के बाद घायल छात्र ने कोलगवा थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

सतना में छात्र की पिटाई

दबंगों ने रास्ते में पीटा छात्र
मिली जानकारी के मुताबिक, कोलगवां थाना क्षेत्र (kolgawan police station) के अंतर्गत बिरला महुआ बस्ती निवासी विशाल रजक (14) छात्र घूरडांग इलाके के कोचिंग सेंटर गया था. कोचिंग समाप्त होने के बाद वह अपने घर जा रहा था. इसी बीच रास्ते में घात लगाए बैठे करीब आधा दर्जन दबंगों ने छात्र को रोक लिया. आरोपियों ने छात्र के साथ लात-घूसों से जमकर मारपीट की.

पिटाई का वीडियो आया सामने
मारपीट की घटना का लाइव फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि पुलिस (satna police action) से बेखौफ दबंग किस तरह अकेले छात्र को पीट रहे हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. घायल किसी तरह कोलगवां थाने पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने छात्र का आवेदन लेकर भेज दिया है और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

High Profile Dowry Harassment: महिला ASP हुई दहेज प्रताड़ना की शिकार , डॉक्टर पति के खिलाफ मामला दर्ज

आपको बता दें कि शहर में दबंगों का बोलबाला है. इसके पहले भी टिकुरिया टोला इलाके में कोचिंग के अंदर घुसकर आधा दर्जन दबंगों ने मारपीट की थी. आज तक न तो पुलिस उन आरोपियों को पकड़ पाई और न ही कोई कार्रवाई की गई. लगातार पुलिस से बेखौफ दबंगों की घटनाएं सामने आ रही हैं. पुलिस आंख मूंदे बैठी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.