सतना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सतना जिले के अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रामखेलावन पटेल के लिए जन समर्थन मांगने अमरपाटन पहुंचे. चुनावी सभा के माध्यम से जनता को संबोधित करते हुए लिए वोट की अपील की और कहा कि अबकी बार रामखेलावन को फिर से विधायक बनाये. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस पार्टी को धोखेबाज बताया.
-
मेरे परिवारजनों,
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आपके इस अपार समर्थन ने हमारे जनकल्याण के संकल्प को और भी मजबूत बना दिया है। मैं आपसे वादा करता हूं, जब तक सांस चलेगी तब तक आपकी सेवा करता रहूंगा।
आज सतना जिले की अमरपाटन विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री @Ramkhelawanbjp जी के समर्थन में आयोजित जनसभा में… pic.twitter.com/hVUqPsIl8W
">मेरे परिवारजनों,
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 6, 2023
आपके इस अपार समर्थन ने हमारे जनकल्याण के संकल्प को और भी मजबूत बना दिया है। मैं आपसे वादा करता हूं, जब तक सांस चलेगी तब तक आपकी सेवा करता रहूंगा।
आज सतना जिले की अमरपाटन विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री @Ramkhelawanbjp जी के समर्थन में आयोजित जनसभा में… pic.twitter.com/hVUqPsIl8Wमेरे परिवारजनों,
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 6, 2023
आपके इस अपार समर्थन ने हमारे जनकल्याण के संकल्प को और भी मजबूत बना दिया है। मैं आपसे वादा करता हूं, जब तक सांस चलेगी तब तक आपकी सेवा करता रहूंगा।
आज सतना जिले की अमरपाटन विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री @Ramkhelawanbjp जी के समर्थन में आयोजित जनसभा में… pic.twitter.com/hVUqPsIl8W
जनता मेरी भगवान है: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा के संबोधित करते हुए मंच से कहा कि ''आप सभी को प्रमाण, मैं हमेशा कहता हूं मध्य प्रदेश की जनता मेरी भगवान है और उसका पुजारी शिवराज सिंह चौहान है. हमने लाडली बहनों को हर महीने पैसा दिया लेकिन क्या कांग्रेस ने कभी दिया था क्या. अरे कमलनाथ तो रोते ही रहते थे कि मेरे पास तो पैसा ही नहीं है, जब पैसा ही नहीं तो मुख्यमंत्री काहे को बन गए. मैं कह रहा हूं मेरे पास पैसे की कोई कमी नहीं है. मैं आप सब से पूछना चाहता हूं कि मैं मुख्यमंत्री जैसा लगता हूं या आपका भैया, और भांजे भांजियों को मामा लगता हूं, मैं भैया हूं मां हूं. इसलिए मेरी बहनों तुम्हारा तो भाई हूं न. इसलिए मैंने सोचा की सगी बहनें मेरी परेशान है और 1000, 2000 के लिए इनको कई बार हाथ फैलाने पड़ते हैं, तब मैं लाडली बहन योजना चलाई, बताओ कांग्रेस ने कभी एक ढेला दिया था क्या, और जो बहाने लाडली बहना में रह गई है इस बार सरकार बनते ही पोर्टल खोलकर उनका भी नाम जुड़वाएंगे.''
कमलनाथ ने सारी योजनाएं बंद कर दी थीं: CM शिवराज ने कहा कि ''मेरा संकल्प है कि मध्य प्रदेश में हर बहाने ₹10,000 प्रति महीना कमाएंगी, और साल भर में मेरी बहाने लखपति बन जाएंगी. भैया बहनों को अब बाहर पानी लेने नहीं जाना पड़ेगा. कांग्रेस ने पानी दिया था क्या, कांग्रेस में पानी बचा ही नहीं है. वह जनता को पानी कहां से देगी. कांग्रेस धोखेबाज पार्टी है. कर्ज माफी का वादा करके धोखा दे दिया, अब तो अखिलेश यादव भी कह रहे हैं कांग्रेस चालू पार्टी है. यह पार्टी हर एक को धोखा देती है. इस पर भरोसा मत करना. कमलनाथ ने सारी योजनाएं बंद कर दी थी, और मेरे आगे की मेरी योजना ''प्रत्येक परिवार एक रोजगार है.''