सतना। कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई (Satna Accident News). प्रधान आरक्षक वारंट तामील करने यूपी के करीबी जिले गए थे, जहां से वापस लौटते वक्त शनिवार की शाम तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार प्रधान को जोरदार टक्कर मार दी. घटना जिले के मझगवां थाना क्षेत्र चेहरा मोड़ के पास की है. हादसे में प्रधान आरक्षक के दोनों पैर चकनाचूर हो गए, और उनके सीने एवं सिर में गंभीर चोटें आई हैं, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई, इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में मातम छा गया है.
तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी टक्कर: मध्यप्रदेश के सतना जिले के मझगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत चितहरा मोड़ के पास शनिवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार प्रधान आरक्षक विवेक सिंह को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में प्रधान आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मझगवां पुलिस तत्काल अपने पुलिस वाहन में बैठा कर जिला चिकित्सालय लेकर आई, जहां डॉक्टर ने प्रधान को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बोलेरो वाहन को जप्त कर लिया है, वहीं मौके से फरार वाहन चालक की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पीएम पंचनामा कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा और पुलिस विभाग द्वारा अंतिम विदाई दी जाएगी.
यूपी के कर्वी जिले में रह रहा था आरक्षक: जानकारी के मुताबिक, प्रधान आरक्षक विवेक सिंह सीधी जिले के चुरहट नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 11 के निवासी थे, उन्हें अनुकंपा नियुक्ति वर्ष 2004 में मिली थी, उनके पिता जागेश्वर सिंह भी पुलिस में पदस्थ थे और लंबी बीमारी के चलते उनका निधन हुआ था, जिसके चलते विवेक सिंह को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी. विवेक हाल में अपने परिवार के साथ यूपी के कर्वी जिले में रह रहे थे, विवेक की तीन बेटियां भी हैं. विवेक शुक्रवार की शाम कोतवाली थाना से कर्वी में एक वारंट तामीली के लिए गए थे, वहीं से लौटते वक्त सड़क हादसे का शिकार हो गए.