सागर। इंदौर से लापता हुई बच्ची को सागर पुलिस ने ढूंढ निकाला है. 8 नवंबर से लापता हुई बच्ची को खोजने में CCTV ने अहम रोल अदा किया.वहीं इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
CCTV की मदद से मिली बच्ची
सागर एसपी अमित सांघी ने बताया कि सागर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बच्ची गायब हो गई है. जिसकी इंदौर में FIR दर्ज है. जिसके बाद पुलिस ने बस स्टैंड के CCTV फुटेज खंगाले और बच्ची की पहचान कर उसकी तलाश शुरू की. कई घंटों की मशक्कत के बाद उसे खोज निकाला गया. एसपी ने कहा कि बच्ची को जल्द ही उसके रिश्तेदारों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.
क्या था मामला ?
इंदौर के सदर बाजार इलाके से 8 नवंबर को एक बच्ची लापता हो गई थी. पुलिस के मुताबिक बच्ची को घर के पास रहने वाला एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था. इस दौरान बच्ची के परिजनों ने बच्ची के गुम होने की इंदौर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने बच्ची को खोज निकाला और युवक को गिरफ्तार कर लिया.