सतना/उमरिया। रीवा लोकायुक्त टीम ने संयुक्त वन मंडलाधिकारी सतीश कुमार श्रीवास्तव के आवास और सरकारी बंगले पर छापा मारा है. कार्रवाई में लोकायुक्त टीम ने सतीश कुमार श्रीवास्तव के उमरिया स्थित सरकारी बंगले से लाखों रुपये कैश और ज्वेलरी बरामद की है.
आठ सदस्यों की लोकायुक्त टीम उमरिया जिल के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के संयुक्त वनमण्डलाधिकारी सतीश कुमार श्रीवास्तव के यहां सुबह 5 बजे से छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक डिप्टी कंजर्वेटर फॉरेस्ट सतीश कुमार श्रीवास्तव के सतना आवास पर लाखों रुपये की संपत्ति भी बरामद हुई है.
माना जा रहा है कि लोकायुक्त की ये छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर हो सकती है. फिलहाल लोकायुक्त टीम ने इस मामले में कोई भी जानकारी नहीं दी है.