सतना/ग्वालियर/बैतूल। सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के जरमोहरा गांंव के पास एक हाईवा चालक ने एक साथ चार बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक हाईवा चालक सतना से अमरपाटन की ओर आ रहा था, तभी उसने चार बाइक सवारों को ठोकर मार दी. सूचना मिलने पर अमरपाटन पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया. हादसे के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ लिया है.
ग्वालियर में दो पक्षों के बीच संघर्ष, एक की मौत
खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुए विवाद में रावत समाज के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मामला ग्वालियर का है, घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है. हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं.
दअरसल ग्वालियर के पनिहार थाना क्षेत्र के रावत बनवारी गांव में देर शाम रावत समाज के दो पक्षों में खेत में रास्ता बनाकर ट्रैक्टर निकालने के चलते विवाद हुआ, जो बाद में मारपीट में बदल गया. हमलावर राजेश उर्फ भगत सिंह रावत ने अपने परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ मिलकर मलखान रावत के परिवार पर बंदूक और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया और गोलियां चलाकर खूनी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.
हमलावरों की गोली लगने से उदल रावत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हमले में घायल बुजुर्ग मलखान रावत का कहना है कि, हमलावरों को किसी नेता का संरक्षण प्राप्त है और उन्हीं ने उनको बंदूक उपलब्ध कराई है, जिसके चलते इलाके में हमलावरों के हौसले बुलंद हैं. फिलहाल पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
बैतूल में अनियंत्रित होकर पलटा लोडिंग वाहन, तीन घायल
बैतूल जिले के आमला मार्ग पर एक छोटा लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, इस हादसे में तीन मजदूरों को गंभीर चोट आई है. आमला थाने के एएसआई शैलेन्द्र वर्मा ने बताया है कि, एक छोटा लोडिंग ऑटो अनियंत्रित होकर पटलने से तीन लोग घायल हो गए, तीनों घायलों को एक राहगीर द्वारा अपने साथी की सहायता से आमला अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि, लोडिंग चालक 10 मजदूरों को बैठाकर बघवाड से मुलताई बेरगांव जा रहा था, वाहन के मोड़ पर अनिंत्रित होकर पलटने से ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है चालक शराब के नशे में था. पुलिस ने ऑटो चालक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है.