सतना। मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल आज सतना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात की. बढ़ती महंगाई को लेकर राज्यसभा सांसद में केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं सीधी बस हादसे में शासन प्रशासन को जिम्मेदार बताया. इसके अलावा सर्किट हाउस में रुके सीएम शिवराज को मच्छर काटने पर उपयंत्री निलंबित करने पर उन्होंने सीएम पर तंज कसा.
सवाल - सतना पहुंचे राज्यसभा सांसद क्या उद्देश हैं?
जवाब - प्रजातांत्रिक व्यवस्था से चुना हुआ व्यक्ति कोई भी संवैधानिक मान्यताओं और प्रावधानों को कुचलने लगे, वह तानाशाह बन जाए, वह दशा पैदा करने की कोशिश मोदी की भारतीय जनता पार्टी कर रही है.
सवाल - सीधी हादसे के बाद प्रशासन जागा इस पर क्या कहेंगे?
जवाब - राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने कहा कि निश्चित रूप से इस तरह की जो घटनाएं बढ़ रही है, इसमें निश्चित रूप से सरकार शासन प्रशासन जब कोई छोटी चीज रहती है, जिसे सुधारा और बनाया जा सकता है. तो उसे गंभीरता से नहीं लिया जाता. जब गंभीरता से नहीं लिया जाता तो वही छोटी सी चीज बड़े परिणाम के रूप में सामने आती है, जिसका उदाहरण यह बस हादसा हुआ है. हम चाहते हैं कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार करें ताकि इस तरह की पुनरावृत्ति ना हो. जो भी इसमें दोषी है, उन सभी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. पीड़ित परिवारों को भरपूर मदद व सहायता देनी चाहिए.
रामेश्वर शर्मा को विदाई, गिरीश गौतम को नेताओं की बधाई
सवाल - छुहिया घाटी में लगे जाम की वजह से हुआ हादसा?
जवाब - निश्चित रूप से यह एक बड़ी लापरवाही है, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा हुआ है, इसमें जिम्मेदार शासन प्रशासन हैं.
सवाल - पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस अन्य चीजों की बढ़ती महंगाई पर क्या कहेंगे?
जवाब - जो हमारी राष्ट्रीय स्तर की चुनौतियां हैं, उन चुनौतियों का सरकार सामना नहीं करना चाहती, उससे पलायन करना चाहती है और किसी न किसी जरिए उन चुनौतियों से देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए कभी राम मंदिर की बात, कभी गंगा की बात, कभी गौ माता की बात इसमें जनता का ध्यान बांटने का काम बीजेपी की सरकार करती है. यह षड्यंत्र देश के साथ हो रहा है. इनके मंसूबे हम पूरे नहीं होने देगे.
सवाल - सीधी सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के दौरान सीएम को मच्छर काटने पर उपयंत्री को निलंबित किया गया, इस पर क्या कहेंगे?
जवाब - यह तो बहुत गंभीर और चिंतन का विषय है, यह छोटी बात नहीं है बहुत बड़ी चिंतन की आवश्यकता है. एक मुख्यमंत्री मच्छर के काटने में अगर इतने सतर्क और संजीदगी उनमें है कि एक अधिकारी को निलंबित कर सकते हैं, लेकिन दूसरी तरफ इतनी बड़ी लापरवाही बस हादसा हो जाता है उसे गंभीरता से नहीं लेते हैं. इसमें उनकी नियत क्या है विचार क्या है, इसे केवल अंदाजा करने की जरूरत है, मूल्यांकन करने की जरूरत नहीं.
सवाल - विधानसभा सत्र की शुरुआत हो रही इस पर क्या कहेंगे?
जवाब - यह एक सतत प्रक्रिया है, इसकी शुरुआत होगी, जिसमें कांग्रेस पार्टी प्रदेश के जनहित के मुद्दे उठाएगी, जिसमें मुख्य रुप से बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, अर्थव्यवस्था एवं कृषि कानून तमाम मुद्दों को उठाएंगे.