सतना। जिला अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से टिकुरिया टोला निवासी एक प्रसूता की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने मृतका का इलाज नहीं किया. परिजनों ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस और तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और जांच के निर्देश दिए हैं.
मृतक की बीते 23 अगस्त को डिलीवरी हुई थी, जिसका ऑपरेशन डॉक्टर रेखा त्रिपाठी ने किया था. ऑपरेशन के चार दिन बाद प्रसूता की अस्पताल से छुट्टी कर दिया गया और टांके कटवाने के लिए 31 अगस्त को बुलाया गया था, लेकिन टांके से मवाद आने के चलते एक दिन पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया.
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में भर्ती कराने के दो दिनों तक डॉक्टर इलाज करने नहीं आई. अस्पताल की नर्सों ने एक दो टांके काटने के बाद गंध आने की बात कहते हुए टांके को हाथ तक नहीं लगाया. इसके बाद वे प्रसूता को लेकर डॉक्टर के निजी क्लीनिक पर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया. जिससे गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
जिसके बाद मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार शैलेंद्र शर्मा ने पूरे मामले पर जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने प्रशासन से अस्पताल को एक लेटर जारी करने की बात कही है , ताकि जिला चिकित्सालय में ऐसे मामलों की पुनरावृति न हो.