ETV Bharat / state

पुलिस ने हटाई निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे की दुकानें, काटे गए चालान - traffic incharge Rajendra Singh Rajput

सतना में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है, जहां पुलिस और प्रशासन ने हादसे को न्यौता देती निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे लगी दुकानों को हटाने की कार्रवाई की और वहां पार्क हुए वाहनों का चालान काटा.

action on shops below under construction flyover
निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे की दुकानों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 8:47 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 10:11 AM IST

सतना। शहर के बीचों बीच निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे सज चुकी दुकानों के मामले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. हादसे को न्यौता दे रहे दुकानों के बारे में खबर चलाए जाने के बाद प्रशासन जागा और दुकानें हटाने की कार्रवाई की. हादसे को दावत देती इन दुकानें के बारे में ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी, जिसमें बाद गुरूवार को यातायात पुलिस और नगर निगम की टीम ने फ्लाईओवर के नीचे लगे दुकानदारों और पार्किंग किए गए वाहनों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की. साथ ही दोबारा यहां दुकान न लगाने की हिदायत दी.

निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे की दुकानों पर कार्रवाई

शहर के बीचों बीच बन रहा निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे दुकानें सज चुकी थी और वाहन पार्किंग स्थल बन चुका था. यह निर्माण कार्य विगत 4 सालों से चल रहा है लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ. ऊपर से दुकानें सजने लगी हैं ऐसे में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे दुकान लगना किसी बड़े हादसे को दावत देने जैसा था.

2016 में हुआ था शिलान्यास

मध्यप्रदेश के सतना जिले के सेमरिया चौराहा नेशनल हाइवे 75 पर जनवरी 2016 में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. यह फ्लाईओवर कोलगवां थाने से शुरू होकर सेमरिया चौराहा होते हुए रीवा रोड सवेरा होटल के पास समाप्त होता है. इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 2018 में पूरा होना था. अब इसे पूरा करने के लिए अक्टूबर महीने तक का समय फ्लाई ओवर की कंपनी ने दिया है.

कोलगवां थाने से शुरू होकर सेमरिया चौराहा होते हुए रीवा रोड सवेरा होटल तक 1147 मीटर में बनने वाले इस फ्लाईओवर का अधिकांश कार्य अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है, इस फ्लाईओवर निर्माण का तो पता नहीं, लेकिन लागत बढ़ती जा रही है और यह फ्लाईओवर लगातार हदसों की भूमि बनता जा रहा है. इसकी पहले लागत करीब 33 करोड़ रूपये थी, जो अब बढ़कर 41 करोड़ हो चुकी है.

सतना। शहर के बीचों बीच निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे सज चुकी दुकानों के मामले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. हादसे को न्यौता दे रहे दुकानों के बारे में खबर चलाए जाने के बाद प्रशासन जागा और दुकानें हटाने की कार्रवाई की. हादसे को दावत देती इन दुकानें के बारे में ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी, जिसमें बाद गुरूवार को यातायात पुलिस और नगर निगम की टीम ने फ्लाईओवर के नीचे लगे दुकानदारों और पार्किंग किए गए वाहनों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की. साथ ही दोबारा यहां दुकान न लगाने की हिदायत दी.

निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे की दुकानों पर कार्रवाई

शहर के बीचों बीच बन रहा निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे दुकानें सज चुकी थी और वाहन पार्किंग स्थल बन चुका था. यह निर्माण कार्य विगत 4 सालों से चल रहा है लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ. ऊपर से दुकानें सजने लगी हैं ऐसे में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे दुकान लगना किसी बड़े हादसे को दावत देने जैसा था.

2016 में हुआ था शिलान्यास

मध्यप्रदेश के सतना जिले के सेमरिया चौराहा नेशनल हाइवे 75 पर जनवरी 2016 में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. यह फ्लाईओवर कोलगवां थाने से शुरू होकर सेमरिया चौराहा होते हुए रीवा रोड सवेरा होटल के पास समाप्त होता है. इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 2018 में पूरा होना था. अब इसे पूरा करने के लिए अक्टूबर महीने तक का समय फ्लाई ओवर की कंपनी ने दिया है.

कोलगवां थाने से शुरू होकर सेमरिया चौराहा होते हुए रीवा रोड सवेरा होटल तक 1147 मीटर में बनने वाले इस फ्लाईओवर का अधिकांश कार्य अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है, इस फ्लाईओवर निर्माण का तो पता नहीं, लेकिन लागत बढ़ती जा रही है और यह फ्लाईओवर लगातार हदसों की भूमि बनता जा रहा है. इसकी पहले लागत करीब 33 करोड़ रूपये थी, जो अब बढ़कर 41 करोड़ हो चुकी है.

Last Updated : Jul 3, 2020, 10:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.