सतना। शहीद दिवस के अवसर पर जिले में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सलामी देने के साथ ही एक अनोखी पहल कि गई है, इसमें पुलिस अधीक्षक और पुलिसकर्मियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया.
पुलिस परेड ग्राउंड में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सलामी दी गई. पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल और गौतम सोलंकी सहित पूरी टीम ने पहली बार रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें 40 अधिकारी कर्मचारियों ने जिला चिकित्सालय में रक्तदान किया.