सतना। सतना में मुंबई पुलिस की दबिश नवी मुंबई में 11 जुलाई को ट्रिपल मर्डर केस के मामले में मुंबई पुलिस द्वारा दो आरोपियों को सतना से गिरफ्तार करके ले जाया गया था. बाद में उन्हें न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड में लिया गया.
पुलिस के पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों के आश्रय दाताओं को भी खूंथी इलाके में सिटी कोतवाली पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया और उनसे पूछताछ जारी है.
बता दें कि 15 दिन पहले नवी मुंबई में ट्रिपल मर्डर हुआ था.इस हत्याकांड में पुलिस इन्वेस्टिगेशन में जब आरोपी सतना निवासी की बात सामने आई तो हड़कंप मच गया. उसके बाद मुंबई पुलिस गुपचुप तरीके से सतना के दो आरोपियों को उठाकर ले गई. पूछताछ के बाद आरोपियों ने हत्या करना कबूल किया.
मुंबई पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करके न्यायिक रिमांड में ले लिया.आरोपियों के सबूत पर मुंबई पुलिस कल फिर आरोपियों को सतना लेकर पहुंची. मुंबई पुलिस ने सिटी कोतवाली इलाके के खूंथी में एक मकान में दबिश दी और आरोपी के एक आश्रयदाता रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया. मुंबई पुलिस इस मामले में अभी कुछ कहने के लिए तैयार नहीं है.
आपको बता दें कि 11 जुलाई शनिवार को नवी मुंबई के तुर्भे एमआईडीसी के पास इंदिरा नगर स्थित एक कबाड़ के दुकान के अंदर सुबह 3 शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. तीनों मृतक कबाड़ की दुकान में ही काम करते थे जिनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी.
मृतकों में इरशाद 20 वर्ष, नौशाद 14 वर्ष, राजेश 28 वर्ष के थे.ट्रिपल मर्डर से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महानगर पालिका अस्पताल भेज दिया था.पुलिस इन्वेस्टिगेशन में लेन-देन का आपसी विवाद सामने आया जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी और ट्रिपल मर्डर के तार सतना से जुड़ गए. गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया और बरामद हथियार को भी सामने नहीं लाया गया.
इस बारे में सतना पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच के डीजीपी द्वारा उन्हें फोन आया था की मुंबई में ट्रिपल मर्डर केस हुआ है जिसके तार सतना से जुड़े हुए हैं जिस पर से सतना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा मुंबई पुलिस की आरोपियों की कार्रवाई में मदद की गई.