सतना। देश में करोना वायरस के प्रकोप के चलते लॉकडाउन का दूसरा स्टेज शुरू हो चुका है. जिसको लेकर सतना पुलिस अधीक्षक पूरे दल-बल के साथ शहर की सड़कों में जायजा लेने पहुंचे. इस बीच शहरवासियों की सराहनीय पहल सामने आई. लोगो ने पुष्प वर्षा और तालिया बजाकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले पुलिस कर्मियों का सम्मान किया. इसी बीच पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल की दिल को छू लेने वाली तस्वीर सामने आई. जिसमें उन्होंने पुष्प वर्षा कर रही एक बूढ़ी महिला के पैर छूकर आशीर्वाद लिए.
रियाज इकबाल ने इस बीमारी से बचने के लिए लोगों से पुलिस प्रशासन का सहयोग बनाये रखने कीअपील की. उन्होंने कहा कि, सभी लोग अपने- अपने घर मे रहें, सुरक्षित रहें, तभी इस जंग को हम जीत सकेंगे. बता दें कि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ रहा है. इस दौरान पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. ऐसे में जनता के इस तरह के सम्मान से न केवल उनका मनोबल बढ़ता है, बल्कि देश के प्रति उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है.